Anti Corruption Helpline: यूपी में सरकारी कर्मचारी यदि रिश्वत मांगे तो यहां करें शिकायत
Anti Corruption यूपी में यदि कोई अधिकारी या सरकारी कर्मचारी रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। दोषी पाए जाने पर उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। आप एंटी करप्शन पोर्टल के माध्यम से इस प्रकार से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

अलीगढ़, जागरण टीम: अगर कोई अधिकारी, सरकारी कर्मचारी या फिर किसी सरकारी कार्य को कराने के बदले आपसे रिश्वत की मांग करता है, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश का कोई भी नागरिक किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध एंटी करप्शन पोर्टल (Anti Corruption Portal) के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकता है। जिसके पश्चात ऐसे भ्रष्ट अधिकारी या कर्मचारी के विरुद्ध जांच की जाएगी। यदि वह दोषी पाए गए, तो उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। सूचना देने या शिकायत करने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है।
आडियो / वीडियो अपलोड करना होगा
योगी सरकार (Yogi Government) ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन पोर्टल (Anti Corruption Portal) की शुरुआत की है। प्रदेश का कोई भी नागरिक रिश्वत मांगने वाले अधिकारी / कर्मचारी का आडियो / वीडियो को इस पोर्टल के माध्यम से अपलोड कर शिकायत दर्ज करा सकता है।
एंटी करप्शन पोर्टल पर ऐसे करें शिकायत
- सबसे पहले वेब ब्राउजर ओपन करें और एड्रेस बार में https://jansunwai.up.nic.in टाइप करें।
- वेबसाइट ओपन होने पर स्क्रीन पर एंटी करप्शन पोर्टल पर क्लिक करें।
- एंटी करप्शन पोर्टल ओपन हो जाएगा।
- यहां शिकायत पंजीकरण आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नं. और कैप्चा कोड दर्ज कर ओटीपी भेजें पर क्लिक करना होगा।
- आपके मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त होगा जिसको दर्ज करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
- यहां पर आवेदनकर्ता के विवरण में अपना नाम व पता दर्ज करना होगा।
- इसके बाद यदि आप अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हैं तो आप्शन पर क्लिक करें अन्यथा खाली छोड़ दें।
- अब भ्रष्टाचार / अनियमितता में लिप्त व्यक्ति / संस्था का विवरण भरें।
- आवेदन / शिकायत का विवरण कालम में शिकायत का विवरण भरें।
- शिकायत से सम्बंधित आडियो / वीडियो यूटयूब या सीधे पोर्टल पर अपलोड करें।
- इसके बाद आपको संदर्भ सुरक्षित करें टैब पर क्लिक करना होगा।
कार्यवाही की सूचना एसएमएस से मिलेगी
आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के माध्यम से शिकायत का विवरण प्राप्त होगा। आपकी शिकायत से संबंधित जो भी कार्यवाही होगी उसकी सूचना आपको विभाग द्वारा एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होती रहेगी।
आप अपनी शिकायत की स्थिति पोर्टल के माध्यम से संदर्भ संख्या और मोबाइल नं. दर्ज कर भी देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।