Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh crime news : अराजकतत्‍वों ने मूर्तियां खंडित कर सुलगाई नफरत की आग, भड़क उठे हिंदूवादी संगठन

    By Anil KushwahaEdited By:
    Updated: Wed, 02 Mar 2022 01:26 PM (IST)

    अराजकतत्‍वों ने अलीगढ़ के छर्रा स्थित एक धर्मशाला की मंदिर में स्‍थापित मूर्तियों को खंडित कर दिया जिससे वहां का माहौल तनावपूर्ण हो गया है। अराजकतत्‍वों ने चार प्रतिमाएं खंडित की हैं। हिंदूवादी संगठनोंं ने आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

    Hero Image
    छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी में एक धर्मशाला में स्‍थित शिव मंदिर में खंडित की गयीं मूर्तियां।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी में एक धर्मशाला प्रांगण में स्थित शिव मंदिर में अज्ञात असमाजिक तत्वों ने चार प्रतिमाएं तोड़ कर खंडित कर दी। जानकारी होने पर ग्रामीण एवं हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और दोषियों को पकड़ कर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ छर्रा विशाल चौधरी एवं कोतवाली छर्रा, दादों, पाली व गंगीरी का पुलिस बल तैनात कर दिया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाएं हैं। ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्‍मण धर्मशाला में है शिव मंदिर

    कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम धनसारी में गांव के बाहर लक्ष्मण धर्मशाला बनी हुई है। वहीं शिव मंदिर बना हुआ है। महाशिवरात्रि के मौके पर मंगलवार को मंदिर प्रांगण में ग्रामीण भक्तजनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया, देर रात तक भजन कीर्तन किया गया। बताया गया है कि बुधवार की तड़के कुछ असमाजिक तत्वों ने मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिव परिवार व हनुमान जी की मूर्तियों को तोड़ कर खंडित कर दिया। सुबह जब गांव के कुछ लोग मंदिर की सेवा करने पहुंचे तो खंडित मूर्तियों को देखकर चौंक गए।

    जानकारी मिलने पर मौके पर जुटे ग्रामीण

    जानकारी पाकर भारी संख्या में अन्य ग्रामीण महिला व पुरुष भी मंदिर पहुंचने लगे। थोड़ी देर में कस्बा छर्रा एवं आस पास क्षेत्र से विभन्न हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। तथा प्रदर्शन करने लगे। सूचना पाकर मौके पर कोतवाली छर्रा, गंगीरी, पाली मुकीमपुर व दादों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ छर्रा विशाल चौधरी मौके पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से वार्ता की। सभी ने मांग की कि मंदिर में विधिवत तरीके से नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाए तथा 24 घंटे में दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। जिस पर सीओ ने ग्रामीणों को पूर्ण आश्वासन देते हुए कठोर कार्रवाई करने को कहा। बाद में फोरेंसिक टीम द्वारा मौके की जांच की गई और खंडित मूर्तियों को लैब भेजा गया। सीओ विशाल चौधरी का कहना है कि ग्रामीण भोलेशंकर की तहरीर के आधार पर पूरा मामला दर्ज कर लिया गया है। दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर आवश्यक कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सर्विलांश की भी मदद ली जा रही है। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

    पूरे जनपद में आंदोलन की चेतावनी

    मामले की जानकारी पाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंचे हिंदुवादी नेता कुमार गौरव ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि 24 घंटे में अपराधियों को गिरफ्तार किया जाए। अन्यथा की स्थिति में बजरंग दल द्वारा पूरे जनपद में आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन के दौरान बनी सिंह, राहुल ठाकुर, अंकित गुप्ता, केदार सिंह, बौबी चौधरी, राजेश बाबा, जय सिंह, गोवर्धन, नीटू चौधरी, विजय सिंह, अनुज मूंदड़ा, रोहतास, साहब सिंह, योगेश लोधी, संजय कुमार, विनोद कुमार, प्रमोद गुप्ता, दरियाव सिंह, हरपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, ललित महाजन, अनमोल महाजन, टोड़ी सिंह, विपिन गुप्ता आदि सैकड़ों कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

    comedy show banner
    comedy show banner