Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU News: एएमयू छात्र बोला, पहले थमाया हाथ में हथियार, फिर लिया चोरी का कबूलनामा

    By JagranEdited By: Sandeep kumar Saxena
    Updated: Sat, 24 Sep 2022 03:04 PM (IST)

    एएमयू के एक छात्र के साथ कैंपस में अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्र के हाथ में हथियार थमाए गए और उससे चोरी का कबूलनामा लिया गया। साथ ही रिपोर्ट न दर्ज कराने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई।

    Hero Image
    एएमयू के एक छात्र के साथ कैंपस में अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। AMU एएमयू के एक छात्र के साथ कैंपस में अभद्रता व मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि छात्र के हाथ में हथियार थमाए गए और उससे चोरी का कबूलनामा लिया गया। साथ ही रिपोर्ट न दर्ज कराने के लिए जान से मारने की धमकी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कबूलनामा का बनाया वीडियो

    पुलिस ने मामले में एक नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। AMU एएमयू के एमएम हाल निवासी मोहम्मद उमेर बीए फाइनल ईयर का छात्र है। उमेर ने प्राक्टर को दी तहरीर में कहा है कि 21 सितंबर को आर्ट फैकल्टी में उसकी परीक्षा थी। करीब डेढ़ बजे फैकल्टी के बाहर नाजिम अपने तीन साथियों के साथ हथियार लेकर आया। मारपीट की और हथियार की बट सिर पर मारी। इसके बाद आरएम हाल की छत पर ले गए। यहां उसका वीडियो बनाया, जिसमें उमेर के हाथ में हथियार देते हुए कबूलनामा लिया कि वह चोर है। इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि जांच की जा रही है।

    AMU छात्र से मारपीट, मुकदमा दर्ज

    अलीगढ़। AMU एएमयू में छात्र के साथ मारपीट में सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एएमयू के आंबेडकर हाल निवासी सैफ अली बीए (सोशल वर्क) में फाइनल ईयर के छात्र हैं। उन्होंने प्राक्टर के माध्यम से पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 21 सितंबर को सुबह 11 बजे बीए एलएलबी के छात्र अयान से मोटरसाइकिल को लेकर कहासुनी हो गई थी। तब सैफ ने माफी मांगकर विवाद को खत्म कर दिया था। लेकिन, गुरुवार शाम को जब वह अपने कमरे की ओर जा रहे थे, तभी बाहरी लड़के अयान के साथ आए और पिस्टल लगाते हुए घेर लिया। मारपीट की।

    AMU छात्र को जान से मारने की धमकी

    छात्र बाहर आ गए तो आरोपित जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। आरोप है कि आरोपित अवैध तरीके से एएमयू में रहते हैं और आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। जेल जा चुके हैं। पुलिस ने खालिद चौधरी, इमरान, फरमान, अयान व दो-तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।