'सिंधु जल समझौता पर रोक बिल्कुल सही... पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का समय', पहलगाम हमले पर AMU बुद्धिजीवियों में गुस्सा
Pahalgam में आतंकियों की कायराना हरकत को लेकर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के छात्रों में भी भारी आक्रोश है। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णयों को उचित बताया है। कहा कि अब बातचीत का समय नहीं है। आतंकियों ने कायराना हरकत की है। सिंधु जल समझौते पर रोक से पाकिस्तान पर सीधा असर पड़ेगा।

संतोष शर्मा, अलीगढ़। पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हुए आतंकी हमले से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) बिरादरी में भारी आक्रोश है। उन्होंने केंद्र सरकार के निर्णयों को उचित बताया है। कहा कि अब बातचीत का समय नहीं है। आतंकियों ने कायराना हरकत की है। सिंधु जल समझौते पर रोक से पाकिस्तान पर सीधा असर पड़ेगा।
AMU बुद्धिजीवियों का कहना है कि भारत में होने वाली आतंकवादी घटनाओं के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार होता है। 26 नवंबर 2008 को मुंबई हमले को भुलाया नहीं जा सकता है।
राजनीतिक विज्ञान विभाग के चेयरमैन प्रो. नफीस खान का कहना है कि भारत सरकार ऐसा जवाब दे कि पाकिस्तान दोबारा ऐसी हरकतों के लिए सोच भी नहीं सके। ये बातचीत नहीं, कार्रवाई का समय है। सरकार ने सिंधु जल समझौता रोक कर उचित कदम उठाया है। पाकिस्तान पर इसका असर पड़ेगा।
इसी विभाग के प्रो. मिर्जा असमर बेग ने बताया कि भारत सरकार ने जिस तरह के कदम उठाए हैं, उनसे पाकिस्तान पर दबाव पड़ेगा। दुनियाभर में भी संदेश जाएगा कि भारत आतंकी घटना को लेकर कितना गंभीर है। ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
प्रो. मुहिबुल हक ने बताया कि सरकार के निर्णयों से पाक की अर्थव्यवस्था पर भी बड़ा असर पड़ सकता है। एएमयू टीचर्स एसोसिएशन के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो. तुफैल अहमद ने भी इस घटना की निंदा की है।
कुलपति ने की निंदा
एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून ने कहा कि हम इन घृणित हिंसक कृत्यों की सख्त निंदा करते हैं। दुखी परिवारों के लिए प्रार्थना करते हैं। उपकुलपति प्रो. मो. मोहसिन खान ने यह आतंकवादी हमला मानवता और शांति के मूल्यों को नष्ट करने वाली क्रूरता का भयावह उदाहरण है।
पूर्व कुलपति व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. तारिक मंसूर ने कहा है कि आतंकी हमला निंदनीय है। भगवान निर्दोष पीड़ितों की आत्मा को शांति दे। यह त्रासदी ऐसी बुरी ताकतों से लड़ने के हमारे संकल्प को और मजबूत करेगी।
एएमयू के छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च
एएमयू के छात्रों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम में हुई सैलानियों की निर्मम हत्या की निंदा की। बड़ी संख्या में छात्र यूनिवर्सिटी लाइब्रेरी पर एकत्रित हुए। वहां से बाबे सैयद पहुंच कर श्रद्धांजलि दी गई। जहां सीओ तृतीय को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया। जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। जूनियर डाक्टरों ने भी जेएन मेडिकल कालेज के ट्रामा सेंटर के सामने कैंडल जलाकर दिवंगत सैलानियों के स्वजनों के प्रति संवेदना प्रकट की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।