Aligarh News: क्या है सीपीआर, कैसे बच जाती है घायल की जिंदगी, एएमयू के प्रोफेसर नैैैयर आसिफ ने पुलिस कर्मियों को दी अहम जानकारी
यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नैयर आसिफ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले ईच वन सेव वन थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने किया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। एएमयू जेएन मेडिकल के हड्डी विभाग में प्रोफेसर नैैैयर आसिफ ने कहा घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाय जाए। तत्काल उपचार मिलने से घायल को आसानी से बचाया जा सकता है।प्रोफेसर नैयर आसिफ राष्ट्रीय हड्डी व जोड़ दिवस पर पुलिस लाइन स्थित पुलिस चिकित्सालय में यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के सहयोग से पुलिस व जनता का बेसिक लाइफ सपोर्ट प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
पुलिस कर्मियों का प्रशिक्षित होना जरूरी
यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नैयर आसिफ ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के समय सीपीआर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले ईच वन सेव वन थीम पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने किया। साथ ही कहा सड़क दुर्घटनाओं की बढती संख्या को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया है। वर्तमान समय में फर्स्ट रेस्पांडर होने के नाते पुलिस कर्मियों का बेसिक लाइफ सपोर्ट में प्रशिक्षित होना आवश्यक है।
पुलिस कर्मियों को डेमो देकर दिया प्रशिक्षण
यूपी आर्थोपेडिक एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नैयर आसिफ व डा. सुमित सिंघल द्वारा पुलिस कर्मियों को दुर्घटना में घायल को घटनास्थल पर ही सीपीआर देने के विषयक जानकारी व डेमो देकर प्रशिक्षित किया गया। दुर्घटना की स्थिति में घायल को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए कहा गया। एसोसिएशन द्वारा सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबंधन, हृदयघात व अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान सहायता प्रदान करने के लिए पुलिस कर्मियों व जनता के लोगों को बेसिक लाइफ सपोर्ट का प्रशिक्षण दिया गया।
एंबूलेंस आने में हो देरी तो करें ये सब
प्रायः सड़क दुर्घटना, आपदा प्रबंधन, हृदयघात व अन्य किसी चिकित्सीय आकस्मिकता के दौरान सूचना सर्वप्रथम स्थानीय पुलिस को प्राप्त होती है, जिसमें कभी-कभी एंबुलेंस आने व अस्पताल तक पहुंचने व चिकित्सा सहायता प्राप्त होने में समय लग जाता है।
काम आएगा अनुभव
प्रशिक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम अशोक कुमार, क्षेत्राधिकारी बरला शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सरिता द्विवेदी, प्रभारी निरीक्षक देहलीगेट नित्यानंद पांडे, प्रभारी निरीक्षक जवां अरविंद कुमार, प्रभारी निरीक्षक चंडौस प्रमोद कुमार मलिक, प्रभारी निरीक्षक गोधा विपिन कुमार के अलावा यातायात पुलिस, यूपी-112, जीआरपी, पीएसी, अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने बताया कि प्रशिक्षण से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। निश्चित रूप से भविष्य में यह अनुभव लोगों की जान बचाने में काम आएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।