जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉ लेज के सर्जरी विभाग ने वार्ड 9 में अत्याधुनिक 6 बेड का सर्जिकल हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू) स्थापित किया है। यह उन मरीजों को गहन निगरानी व उन्नत पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल प्रदान करेगा जिन्हें विशेष ध्यान की आवश्यकता है।
आधुनिक मानिटरिंग सिस्टम व कुशल चिकित्सा टीम से सुसज्जित यूनिट रोगी देखभाल व सर्जिकल परिणामों में उत्कृष्टता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। कुलपति प्रो. नईमा खातून ने मंगलवार को शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि यह संस्थान की क्रिटिकल सर्जिकल देखभाल सुविधाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि साबित होगा कहा कि एएमयू शैक्षणिक व स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्टता की ओर निरंतर अग्रसर हो रहा है।
चिकित्सा अधीक्षक प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी ने इसके लिए निरंतर सहयोग प्रदान किया। अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक प्रो. वासिफ मोहम्मद अली की दूरदर्शिता व समर्पण से यह परियोजना संभव हो सका है।
प्राचार्य प्रो. मोहम्मद हबीब रजा, सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो. अतिया जका-उर-रब के अलावा फैकल्टी सदस्य, रेजिडेंट डाक्टर व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे, जिनकी टीमवर्क, प्रतिबद्धता सर्जिकल व आपातकालीन सेवाओं की नींव हैं। सर्जिकल एचडीयू, आइसीयू व सामान्य सर्जिकल वार्ड्स के बीच सेतु के रूप में कार्य करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।