पेट्रोल पंप बंद होने से एएमयू कर्मी परेशान
पेट्रोल में पानी आने की शिकायत पर बंद है पेट्रोल पंप जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पेट्रोल
जागरण संवाददाता, अलीगढ़ : पेट्रोल में पानी मिलने की शिकायत पर बंद हुई एएमयू की पेट्रोल पंप के चलते मंगलवार को यूनिवर्सिटी कर्मचारी परेशान रहे। सुबह से शाम तक कई वाहन स्वामी पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर पहुंचे, वहां ताला देखकर उन्हें वापस लौटना पड़ा।
एएमयू की जेएन मेडिकल कॉलेज स्थित पेट्रोल पंप से यूनिवर्सिटी का स्टॉफ, छात्र ही पेट्रोल-डीजल लेते हैं। बाहरी लोगों को यहां पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाता है। इसके लिए कार्ड की व्यवस्था की गई है। पेट्रोल पंप बंद होने के कारण स्टॉफ को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पेट्रोल पंप पर सोमवार को ग्राहकों ने शिकायत की थी कि पेट्रोल में पानी मिला हुआ आ रहा है। इस शिकायत पर इंतजामिया में खलबली मच गई थी। शिबली मार्ग, धौर्रा निवासी जलीस आरिफ की तो स्कूटी ही बंद हो गई। उन्होंने 150 रुपये का पेट्रोल स्कूटी में डलवाया था। पेट्रोल पंप से वह जकरिया मार्केट तक ही गए थे स्कूटी बंद हो गई। मिस्त्री को दिखाया तो कार्वेटर में पानी जमा मिला, तब पता चला कि पेट्रोल में ही पानी मिला हुआ है। इनके अलावा कई और ग्राहकों ने इसकी लिखित शिकायत की। इसके बाद इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को बुलाया गया। कंपनी के अधिकारी जांच के लिए सेंपल ले गए हैं, दो दिन बाद रिपोर्ट आने की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।