Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों से गूंजा एएमयू कैंपस, छात्रों ने निकाली बाइक रैली

    By Mukesh ChaturvediEdited By:
    Updated: Wed, 23 Jan 2019 10:53 AM (IST)

    एएमयू छात्रनेता व बाजपा विधायक ठा.दलवीर सिंह के नाती ठा.अजय सिंह ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने साथियों के साथ तिरंगा रैली निकाली।

    वंदेमातरम और भारत माता के जयकारों से गूंजा एएमयू कैंपस, छात्रों ने निकाली बाइक रैली

    अलीगढ़ (जेएनएन)। एएमयू छात्रनेता व बाजपा विधायक ठा.दलवीर सिंह के नाती ठा.अजय सिंह ने मंगलवार को यूनिवर्सिटी कैंपस में अपने साथियों के साथ तिरंगा रैली निकाली। बाइक रैली में केंपस के छात्रों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इंजीनिरिंग फैकल्टी से लेकर बाबे सय्यद तक वंदेमातरम, भारतमाता की जय के नारे लगाते हुए रैली निकाली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रोक्‍टर ने कहा,  छात्र को मिलेगा नोटिस

    प्रोक्टर प्रो. एम मोहसिन खान ने कहा रैली बिना अनुमति के निकाली गई है। अजय सिंह को नोटिस दिया जाएगा। इस संबंध में अजय सिंह का कहना है कि आज हम किसी राजनैतिक प्रोग्राम के लिए नहीं उस सोच के लिए साथ खड़े हुए हैं जो पूरे 135 करोड़ भारतीयों को आपस में जोड़ती है।

    तिरंगे की शान को धड़कता है दिल

    ठा. अजय सिंह ने कहा कि हम सब यहां एएमयू में इक्‍कठा हुए हैं। इस तिरंगे को सलाम करने के लिए जिसकी शान के लिए हमारा दिल धड़कता है। हम सब इक्‍कठा हैं उस देशभक्ति की भावना के लिए जो हम सबको आपस में जोड़ती है।

    शहीद के परिजनों को मिले आर्थिक मदद

    केंपस में मार्च निकालने को अनुमति न मिलने पर अजय ने कहा कि तिरंगा यात्रा को सबका समर्थन मिलना चाहिए। हमको याद रखना होगा कि हम अपने घर व गांवों में सुरक्षित हैं। हमारे ही भाई सीमा पर शून्य डिग्री तापमान में अपनी हड्डियां गला रहे हैं... उनको हौसला देने के लिए ये तिरंगा शान से लहराता दिखना चाहिए। उनकी कुर्बानियों के सम्मान में ये तिरंगे लहरते रहने चाहिए। क्यूंकि इन तिरंगों की शान के लिए ही वो अपनी जान की बाजी लगाते हैं। अजय सिंह ने छात्रों से अपील की है कि वह 26 जनवरी को भारत के  शहीद जवानों के परिवारीजनों को आर्थिक मदद करने का संकल्प लें।