Aligarh News: भाजपा नेता पर दबंगई के आरोप, मकान बिकाऊ के लगाए पोस्टर; पीड़ित ने थाने का घेराव कर खुद को आग लगाने की दी चेतावनी
शिकायतकर्ताओं ने कहा कि आरोपित पर थाना गांधीपार्क और सासनीगेट में विभिन्न धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर गालीगलौज करते हुए प्रसारित हो रहा है। शिकायत करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं। पुलिस को शिकायती पत्र देकर समस्या का समाधान कराने के लिए मांग की। लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पोस्टर हटवा दिए हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़ के सासनीगेट क्षेत्र में मुहल्ला पक्की सराय के लोगों ने एक भाजपा नेता पर दंबगई के आरोप लगाए हैं। पार्टी के दो बड़े नेताओं को भी कठघरे में खड़ा किया है।
विरोध में मकान बिकाऊ के पोस्टर लगा दिए। 48 घंटे में कार्रवाई न होने पर थाने का घेराव करने व घर में खुद को आग लगाने की चेतावनी तक दे डाली। सीएम, डीएम और एसएसपी से शिकायत की है। पुलिस ने मुहल्ले में आकर पोस्टर हटा दिए।
शिकायती पत्र दिया
पक्की सराय निवासी अंकित वार्ष्णेय, अमन शर्मा, गौरव, कन्हैया आदि ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि मुहल्ले का ही एक व्यक्ति खुद को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का पदाधिकारी बताता है। शराब पीकर आए दिन स्थानीय लोगों से गालीगलौज करता है। ब्याज पर पैसा उठाकर जरूरतमंद लोगों से 20-40 प्रतिशत की ब्याज बिना किसी लाइसेंस के वसूलता है।
समय पर ब्याज न देने पर मारपीट करता है। विरोध करो तो एससी-एसटी के तहत मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। महिलाओं का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
दोनों पक्षों से बात हो गई है। सभी को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। अभी किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है। घरों से पोस्टर हटवा दिए हैं। पुलिस भी तैनात कर दी है। अभय पांडेय, सीओ प्रथम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।