Triple Talaq on WhatsApp: पेट में लात मारकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारने का आरोप, SSP से शिकायत
Triple Talaq on WhatsApp देहलीगेट थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके ससुरालियों ने दहेज की खातिर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़नाएं दीं। आरोप है कि गर्भवती होने पर उसके पेट में लात मारी गई जिससे बच्चे की मौत हो गई। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। देहलीगेट थाना क्षेत्र की एक महिला को उसके ससुरालियों ने दहेज की खातिर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़नाएं दीं। आरोप है कि गर्भवती होने पर उसके पेट में लात मारी गई, जिससे बच्चे की मौत हो गई। मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वाट्सएप पर तीन तलाक भेज दिया।
महिला ने एसएसपी से की शिकायत
शुक्रवार को महिला ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मूलरूप से मथुरा के बैमपियर नगर कठौती निवासी इल्मा खान (हाल निवासी शाहजमाल) ने एसएसपी को शिकायत दी है। इसमें कहा है कि 18 दिसंबर 2018 को सिविल लाइन क्षेत्र के वहीद मार्केट जमालपुर निवासी अब्दुल राशिद के साथ निकाह हुआ था। इसमें करीब 25 लाख रुपये खर्च किए गए। लेकिन, अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रुपये की मांग को लेकर इल्मा से मारपीट की जाने लगी। 25 अप्रैल 2021 को आरोपितों ने उसके पेट में लात मार दी और मारपीट करते हुए घर से निकाल दिया।
पेट में हो गई थी बच्चे की मौत
जैसे तैसे इल्मा घर आई। अगले दिन अस्पताल में जांच कराई तो पता चला कि बच्चे की पेट में मौत हो गई है। पति ने अब उसे वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया है। सीओ प्रथम अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति समेत अन्य लोगों के विरुद्ध संगीन धाराअों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।