Investigation of Ayurvedic Colleges : सभी निजी आयुर्वेदिक कॉलेजों की होगी जांच, डीएम को करनी है जांच Aligarh News
सूबे के सभी 59 निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार के अनु सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव की ओर से सभी जिलों के डीएम को यह पत्र जारी किया गया है। इसमें अलीगढ़ मंडल केसात महाविद्यालयों की जांच के निर्देश दिए हैं।

अलीगढ़, जेएनएन। शासन स्तर से सूबे भर के सभी 59 निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की जांच के आदेश दिए गए हैं। प्रदेश सरकार के अनु सचिव राजेंद्र प्रसाद यादव की ओर से सभी जिलों के डीएम को यह पत्र जारी किया गया है। इसमें अलीगढ़ मंडल के भी सात महाविद्यालयों की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसमें अलीगढ़ जिले के चार व कासगंज-हाथरस का एक-एक महाविद्यालय शामिल है। जांच में संस्था की भूमि, कब्जे की स्थिति व बाउंड्री समेत अन्य बिंदुओं पर पड़ताल की जानी है।
यह है मामला
उत्तर प्रदेश विधान सभा का प्राक्कलन समिति 2017-18 की 4 सितंबर 2019 को एक बैठक हुई थी। इसमें प्रदेश की सभी निजी क्षेत्र के आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में जांच कराने का फैसला लिया गया। प्रमुख सचिव आयुष ने सभी जिलों के डीएम के माध्यम से जांच कराने की बात रखी। इसी क्रम में अब सभी जिलों के डीएम को पत्र लिखे गए हैं। इसमें सभी निजी आयुर्वेदिक महाविद्यालयों की जांच के निर्देष दिए गए हैं।
इन बिंदुओं पर होगी जांच
-संस्था की भूमि पर विधिक एवं कब्जा की स्थिति
-संस्था की भूमि से संबंधित भूस्वामित्त अभिलेख
-संस्था परिसर की बाउंड्री है या नहीं
-60 सीट के लिए कॉलेज दो हजार वर्ग मीटर अनिवार्य
-अस्पताल के लिए दो हजार वर्ग मीटर
-60 सीट के लिए 60 बैड आवश्यक रूप से हों
-100 सीट के लिए 100 बैड अनिवार्य रूप से हों
मंडल में यह हैं आयुर्वेदिक कॉलेज
जीवन ज्योति आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल खैर रोड अलीगढ़, शहीद नरेंद्र कुमार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज पिसावा चंडौस अलीगढ़, अलीगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, एफएम टावर के सामने अनूपशहर रोड, जेडी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज भांकरी जीटी रोड, श्री सांई आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल फल मंडी के सामने सारसौल, प्रेम रघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एमजी पॉलीटेक्नीिक आगरा रोड हाथरस व कलावती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज गोरहा कासगंज शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।