Aligarh News : डेंगू नियंत्रण के लिए सभी विभाग एक साथ करें काम, अगले 20 दिन होंगे महत्वपूर्ण : मयंकेश्वर
Aligarh News प्रदेश के संसदीय कार्य चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री एक दिन के अलीगढ़ दौरे पर मंगलवार को आए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे डेंगू से घबराएं नहीं हालात पूरी तरह नियंत्रण में है। इंटरनेट मीडिया की गलत खबरों पर ध्यान न दें।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता : Aligarh News : प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य-चिकित्सा एवं परिवार कल्याण मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि डेंगू से बिल्कुल घबराएं नहीं। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं। अगले 20 दिन और धैर्य रखने की जरूरत है। सभी लोग सचेत रहें। डेंगू को लेकर इंटरनेट मीडिया की गलत खबरों पर ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि पिछले साल इस समय तक प्रदेश में 28 हजार से अधिक मरीज थे लेकिन इस बार महज साढ़े आठ हजार ही मरीज हैं। अलीगढ़ जिले में अभी 262 मरीज हैं। इनमें 17-18 मरीज भर्ती है। बाकी सभी अच्छी स्थिति में हैं। सभी सभी लोगों से अपील है कि थोड़े दिन और ध्यान रखें। घर में साफ पानी एकत्रित न होने दें। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अलर्ट रहें। गांव-गांव सर्वे किया जाए।
अलीगढ़ दौरेे पर आए मंत्री
वे मंगलवार को डेंगू नियंत्रण कार्यों की समीक्षा बैठक के लिए एक दिवसीय दौरे पर जिले में पहुंचे थे। सर्किट हाउस में सभी प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें सीएमओ डा.नीरज ने बताया कि जिले में अब तक डेंगू से एक भी मौत की पुष्टि नहीं है। एक पंचायतकर्मी की नोएडा के अस्पताल में मौत हुई थी। उसके दस्तावेज वहां से मंगाए जा रहे हैँ। जिले में अब तक चिकनगुनियो के 11 व मलेरिया के 36 केस हैं।
डेंगू नियंत्रण के लिए सतत प्रयास जारी
डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि डेंगू नियंत्रण को लेकर जिले में सभी कार्य किए जा रहे हैं। नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में बताया। राज्यमंत्री ने कहा कि सभी विभाग अब समन्वय बनाकर काम करें। कोई विभाग यह न दर्शाए कि यह शहर का काम है या यह देहात का काम है। लोगों को जागरूक करने के लिए आशा कार्यकर्ता को लगाया जाए। कोई भी घबराए नहीं। चिकित्सकों की कमी को भी जल्द पूरा किया जाएगा। अब परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने फील्ड सर्विलांस व इंटरनेट पर इसके जागरूकता के निर्देश दिए। इस मौके पर शहर विधायक मुक्ता राजा, पूर्व विधायक संजीव राजा, महामंत्री शिवनारायण शर्मा, एडीएम प्रशासन डीपी पाल, सीएमएस जेएनएमसी प्रो. राकेश भार्गव, सीएमएस मलखान चिकित्सालय डा. ईश्वर देवी बत्रा, दीनदयाल सीएमएस अनुपम भास्कर, डीपीआरओ धनंजय जायसवाल आदि उपस्थित रहे।
सही समय पर लागू होगा कामन सिविल कोड
राज्यमंत्री ने कामन सिविल कोर्ट के सवाल पर कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार बेहतर काम कर रही है। लोग कहते थे कि धारा 370 नहीं हटेगी, लेकिन उस पर काम हुआ। सही समय आने पर यह काम भी होगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।