फेसबुक दोस्त बोला- गिफ्ट भेजना चाहता हूं तुम्हें, फिर ऐसा क्या हुआ जो ठग लिए 3.57 लाख?
अलीगढ़ के अतरौली में एक महिला ऑनलाइन दोस्ती के जाल में फंस गई। फेसबुक पर एक अनजान व्यक्ति से दोस्ती के बाद उसने लंदन से गिफ्ट भेजने का वादा किया। पार्सल चार्ज के नाम पर ओटीपी लेकर धोखेबाजों ने महिला से 3.5 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। इंटरनेट मीडिया पर अपरिचित को अपना दोस्त बनाना एक महिला के लिए महंगा पड़ा गया। उसने महिला को एक गिफ्ट भेजा। जिस युवक के जरिए गिफ्ट पहुंचाया, उसने महिला से फोन पर आया ओटीपी ले लिया और पार्सल चार्ज के बदले साढ़े तीन लाख रुपये से ज्यादा ट्रांसफर करा कर ठगी कर ली।
अतरौली के एक गांव निवासी महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी फेसबुक आइडी पर एक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी थी। उसने उसे स्वीकार लिया। उसके बाद उस युवक से उसकी आनलाइन बातचीत शुरू हो गई।
आरोपित ने उसे बताया कि वह लंदन में रहता है। उसके बाद दोनों के बीच दोस्ती हो गई। उसके कुछ दिन बाद आरोपित ने कहा कि एक गिफ्ट पार्सल कर भेज रहा हूं। पार्सल वाला जब फोन करेगा तो उससे बातचीत कर लेना।
इसी बीच दूसरे युवक का फोन आ गया। ओटीपी मांगा और फिर आरोपित ने पार्सल चार्ज के नाम पर अलग-अलग बार में खाते में 3.57 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद युवती ने जब फोन किया तो उसका फोन बंद आने लगा। उसे जब ठगी होने का अहसास हुआ तो पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।