Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलू से भरा अलीगढ़ का ट्रक एटा में लूटा

    By Sandeep SaxenaEdited By:
    Updated: Wed, 23 Sep 2020 07:02 PM (IST)

    एटा पिलुआ क्षेत्र में अलीगढ़ से कानपुर जा रहा नौ लाख से अधिक की कीमत के आलू से भरा ट्रक बदमाशों ने लूट लिया। बदमश चालक-क्लीनर को हाथ-पैर बांधकर मिरहची क्षेत्र में फेंक गए। एटा पिलुआ थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

    बदमश चालक-क्लीनर को हाथ-पैर बांधकर मिरहची क्षेत्र में फेंक गए।

    अलीगढ़ जेएनएन: एटा पिलुआ क्षेत्र में अलीगढ़ से कानपुर जा रहा नौ लाख से अधिक की कीमत के आलू से भरा ट्रक बदमाशों ने लूट लिया। बदमश चालक-क्लीनर को हाथ-पैर बांधकर मिरहची क्षेत्र में फेंक गए। एटा पिलुआ थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।  सीओ सदर के नेतृत्व में पिलुआ के अलावा मिरहची व स्वाट टीम को लुटेरों की तलाश में लगा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे लूटा ट्रक

    अलीगढ़ जिले के पाली मुकीमपुर क्षेत्र के तुर्रा प्रेमनगर निवासी नीरज कुमार ने जरोंट से ट्रक में 645 बोरा आलू कानपुर के लिए लोड किया था। ट्रक पर क्लीनर के रूप में बुलंदशहर जिले के खुर्जा निवासी कुंवर सिंह मौजूद थे। देर शाम अलीगढ़ से चला ट्रक मंगलवार रात 10.30 बजे पिलुआ क्षेत्र में पहुंचा तो पीछा करते आ रहे टाटा सफारी सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रुकवा लिया। दुर्घटना का बहाना कर चालक नीरज और क्लीनर कुंवर सिंह को अपनी गाड़ी में बिठा लिया। हाथ-पैर बांधने के बाद दोनों के साथ मारपीट की गई। इधर, सफारी से उतरे दो बदमाश ट्रक को लेकर भाग गए।

    अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    बदमाशों ने चालक-क्लीनर को इधर-उधर घुमाने के बाद मिरहची क्षेत्र में ग्राम जारथल के निकट सड़क किनारे बाजरा की फसल में फेंक दिया और भाग गए। सुबह बंधन मुक्त होने के बाद दोनों ने मामले की जानकारी दी। पिलुआ थाने में अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एटा के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी  सिंह ने चालक-क्लीनर से पूछताछ की। उन्होंने सीओ सदर के नेतृत्व में पिलुआ के अलावा मिरहची व स्वाट टीम को लुटेरों की तलाश में लगा दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner