Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गणेश महोत्सव के चलते आज शहर में भारी वाहनों का प्रवेश रहेगा बंद

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 11:16 PM (IST)

    अलीगढ़ में गणेश महोत्सव के समापन पर यातायात बदला गया है। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हरदुआगंज नहर और गंगा तटों पर होगा। अतरौली गंगीरी दिल्ली और मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाएं प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

    Hero Image
    आज शहर में भारी वाहनों का प्रवेश बंद। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़ । गणेश महोत्सव के समापन व अनंत चतुर्दशी को लेकर शनिवार को शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शहर में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। यह व्यवस्था सुबह पांच बजे से यात्रा समाप्ति तक रहेगी। एंबुलेंस व आपातकालीन सेवाओं से जुड़े वाहन प्रतिबंधों से मुक्त रहेंगे। गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हरदुआगंज नहर, सांकरा, रामघाट व राजघाट के गंगा तटों पर किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन मार्गों से गुजरेंगे वाहन

    अतरौली से की तरफ आने वाले भारी वाहन / बसें अवंतीबाई चौराहा अतरौली से प्रतिबंधित रहेंगी। ये वाहन अतरौली से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। गंगीरी, छर्रा से अवंतीबाई चौराहा अतरौली की तरफ आने वाले वाहन छर्रा चौराहा से डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे।

    डिबाई, छतारी से अवंतीबाई चौराहा अतरौली की तरफ आने वाले वाहन छतारी मोड़ (बुलंदशहर) से डायवर्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। दिल्ली, खुर्जा, गभाना, कानपुर, एटा से शहर में आने वाले वाहनों का भांकरी / महरावल कट / खेरेश्वर चौराहा / आगरा चेंजर / मथुरा चेंजर बौनेर तिराहा से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये वाहन हाईवे बाइपास, जीटी रोड से होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

    महेशपुर तिराहे से क्वार्सी चौराहा की तरफ आने वाले वाहन महेशपुर तिराहे से प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन महेशपुर तिराहे से डायवर्ट होकर गंतव्य को जाएंगे। मथुरा / इगलास की तरफ से शहर की ओर आने वाले प्रकार के भारी वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। यह वाहन मथुरा चेंजर से जीटी रोड, हाईवे बाइपास पर डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे।

    सारसौल चौराहे से शहर की तरफ आने वाले वाहन सारसौल चौराहे से डायवर्ट होकर गंतव्य को जा सकेंगे। आगरा की तरफ से आने वाले वाहन आगरा चेंजर से जीटी रोड, बाइपास, हाईवे पर डायवर्ट होकर निकलेगे।

    comedy show banner
    comedy show banner