Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Good News: नोएड-आगरा समेत इन रूटों पर दौड़ेंगी AC वाली बसें, यूपी के लोगों को योगी सरकार ने दी सौगात

    अलीगढ़ के यात्रियों के लिए खुशखबरी है! अब वे वातानुकूलित इलेक्ट्रॉनिक बसों में नोएडा मथुरा और फरीदाबाद जैसे शहरों की यात्रा कर पाएंगे। इन बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन तैयार हैं और इस महीने के अंत तक 30 बसें अलीगढ़ डिपो को मिल जाएंगी। सितंबर से यात्री इन ई-बसों का लाभ उठा सकेंगे जिससे शोर से राहत और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

    By sandeep saxena Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 03 Jul 2025 09:20 PM (IST)
    Hero Image
    इलेक्ट्रिक-बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनकर तैयार, सितंबर माह से होगा संचालन

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रोडवेज के यात्रियों लिए अच्छी खबर है। आरामदायक एवं वातानुकूलित माहौल में यात्री अलीगढ़ से नोएडा, मथुरा, फरीदाबाद और मुरादाबाद व आगरा के बीच इलेक्ट्रानिक बसों में यात्रा कर सकेंगे। बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगभग बनकर तैयार हो गए हैं। 30 बसें इस माह के अंत तक लखनऊ से अलीगढ़ डिपो को मिल जाएंगी। सितंबर माह से यात्री यात्रा कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए परिवहन निगम द्वारा इलेक्ट्रानिक बसें चलाईं जाएंगी। इसके लिए 130 बसों का प्रस्ताव भेजा गया था। बसों के संचालन के लिए शहर में सात ई-बस के चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें दो चार्जिंग प्वाइंट मसूदाबाद बस स्टैंड पर तथा पांच चार्जिंग प्वाइंट गांधी पार्क बस स्टैंड पर बनाए गए हैं।

    गांधी पार्क बस स्टैंड पर लगभग चार्जिंग प्वाइंंट बनकर तैयार हो गए हैं। मसूदाबाद बस स्टैंड पर चार्जिंग प्वाइंट का निर्माण अंतिम चरण में है। बिजली से कनेक्शन संबंधित आदि का काम बाकी है। शासन को भेजे गए प्रस्ताव में से 30 बसें अगले माह तक आ जाएंगी।

    शोर शराबा से मिलेगी राहत

    इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन से यात्रियों को शोर शराबे से राहत मिलेगी। वरना आम साधारण बसों के संचालन के दौरान इंजन से निकलने वाली आवाज से लोग बेचैन हो जाते थे। इसके साथ ही आरामदायक एवं वातानुकूलित माहौल में यात्रा करने से यात्रियों को मन की शांति मिलेगी। ई- बसों के संचालन से पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा।

    इन रूटों पर होगा ई-बसों का संचालन

    • - अलीगढ़ से पलवल, फरीदाबाद
    • - अलीगढ़-नोएडा
    • - अलीगढ़-फरीदाबाद
    • - अलीगढ़-मथुरा
    • - अलीगढ़-मुरादाबाद

    शासन को 130 इलेक्ट्रानिक बसों का प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें से 30 बसें अगस्त तक मिलने की पूरी उम्मीद है। गांधी पार्क में चार्जिंग प्वाइंट लगभग तैयार हैं। बिजली कनेक्शन आदि कुछ काम बाकी रह गया,जो शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा। सितंबर माह तक बसों का संचालन होने की उम्मीद है। -सत्येंद्र कुमार वर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम