Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AMU में हनुमान चालीसा पढ़ने का किसने किया एलान? पुलिस प्रशासन सतर्क, गभाना टोल बना छावनी

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:33 PM (IST)

    अलीगढ़ में हिंदू रक्षा दल के सदस्य द्वारा एएमयू में हनुमान चालीसा का पाठ करने की घोषणा और डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने की खबर के बाद पुलिस सतर्क हो गई। सुरक्षा कड़ी कर दी गई और कई गिरफ्तारियां की गईं। हिंदू रक्षा दल के सदस्य को नजरबंद कर दिया गया जबकि डीयू छात्रसंघ अध्यक्ष को वापस भेज दिया गया।

    Hero Image
    एएमयू में हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान के बाद गभाना टोल बना छावनी

    जागरण संवाददाता, गभाना (अलीगढ़)। हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक द्वारा एएमयू में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने के एलान व डीयू के छात्रसंघ अध्यक्ष के छात्रों के प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों को एएमयू में जाने से रोकने के लिए सुबह से ही छाबनी में तब्दील हो गया। विभिन्न थानों की पुलिस व पीएसी के जवान टाेल पर डेरा डाले रहे और दिल्ली की ओर से आने वाली गाड़ियों की जांच की।

    एएमयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग व फीस वृद्धि के विरोध में चल रहे धरने के दौरान बीते दिनों फिलिस्तीन के समर्थन में नारों का वीडियो प्रसारित हुआ था। इसके विरोध में हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसौदिया ने मंगलवार की सुबह 11:30 बजे एएमयू में हनुमान चालीसा का पाठ करने का ऐलान किया था।

    वहीं प्रदर्शन करने वाले छात्रों को समर्थन देने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने भी मंगलवार को एएमयू पहुंचने का एलान किया था। दोनों ही नेताओं को एएमयू जाने से रोकने के लिए सुबह से ही गभाना टोल प्लाजा पर सीओ गभाना संजीव तोमर के नेतृत्व में गभाना, छर्रा, अकराबाद, गोधा, बरला थाना की पुलिस फोर्स तैनात रही। इस दौरान दिल्ली के ओर से आने वाली गाड़ियों की पुलिस टीम ने चैक किया।

    हालांकि पुलिस ने हिंदू रक्षादल के प्रदेश संयोजक को उनके घर पर ही नजरबंद कर लिया। वहीं डीयू के छात्रसंघ अध्यक्ष को टप्पल में हिरासत में लेकर समर्थकों के साथ दिल्ली वापस भेज दिया। तब कहीं जाकर शाम को पुलिस फोर्स ने राहत की सांस ली। टोल प्लाजा पर भारी पुलिस बल की तैनाती लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा।