Aligarh Police Transfer: अलीगढ़ एसएसपी ने 26 दारोगाओं को किया इधर से उधर, ये है नई तैनाती की लिस्ट
Aligarh Police Transfer एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार देर रात को 26 दारोगाओं को का फेरबदल किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डेढ़ साल से अधिक समय से ए ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता: Transfer of Police Inspectors in Aligarh एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शनिवार देर रात को 26 दारोगाओं को का फेरबदल किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार डेढ़ साल से अधिक समय से एक ही चौकी या थाने में जमे दारोगाओं को नई तैनाती दी गई है।
एसआइ सत्यपाल सिंह को नरौना चौकी, अतरौली से ईशनपुर चौकी, महुआखेड़ा,
हरेंद्र कुमार को तेबतू चौकी से भरतरी चौकी, गभाना,
सुशील कुमार को हरदुआगंज से चंडौस,
अनीश अहमद को गोधा थाने से वीपपुरा चौकी, गभाना,
अनिल कुमार सारस्वत को गोधा थाने से दादों थाना,
प्रमोद कुमार राठौर को दादों थाने से गोधा थाने,
अरुण कुमार को सिंधौली चौकी से नरौना चौकी,
कपिल देव को एसएसआइ अकराबाद से चौकी प्रभारी ओजोन सिटी,
राहुल कुमार को अकराबाद से थाना चंडौस,
एसआइ नवीन कुमार को बन्नादेवी थाने से गांधी पार्क थाना,
एसआइ सतेन्द्र पाल को ओजोन सिटी चौकी से जिरौली धूमसिंह चौकी, अतरौली,
एसआइ मनु यादव को दीवानी चौकी से एसएसआइ गौंडा,
एसआइ बृज मोहन को जेल चौकी से तेबतू चौकी, अतरौली,
एसआई शीलेंद्र सिंह को जमालपुर चौकी से तोछीगढ़ चौकी, इगलास,
एसआइ याबर अब्बास को थाना क्वार्सी से एसएसआइ इगलास,
एसाइ रणजीत सिंह को किशनपुर चौकी से चौकी प्रभारी जमालपुर,
एसआइ दुष्यंत कुमार को चौकी जवां से कलुआ चौकी, गभाना,
मोनू कुमार आर्य को भरतरी चौकी से किशनपुर चौकी, क्वार्सी,
दिनेश चंद्र को कलुआ चौकी से चौकी कस्बा इगलास,
उमेश कुमार को गभाना थाने से महुआखेड़ा थाने,
सुशील कुमार को चंडौस से हरदुआगंज थाना,
जगदीश प्रसाद गौतम को थाना विजयगढ़ से अकराबाद थाने,
सचिन कुमार को तोझीगढ़ चौकी से चौकी प्रभारी दीवानी,
विजय कुमार को चौकी कस्बा इगलास से चौकी कस्बा जवां,
जनमेद सिंह को एसएसआइ गौंडा से एसएसआई अकराबाद,
संदीप वर्मा को थाना गांधी पार्क से थाना खैर में नई तैनाती दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।