अलीगढ़ में स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों के संदेह में पहुंची पुलिस, चार युवतियों समेत 6 हिरासत में
एकता नगर स्थित एक स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों के संदेह में पुलिस ने छापा मारा, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को देखते ही चार युवतियां और द ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एकता नगर स्थित एक स्पा सेंटर पर अवैध गतिविधियों के संदेह में पुलिस की टीम पहुंच गई। इससे वहां खलबली मच गई। पुलिस को देख सेंटर पर मौजूद युवतियां छिप गईं और कुछ युवक भी वहां से खिसकने की कोशिश करने लगे। सभी को रोक लिया गया। इनमें चार युवतियां व दो युवक थे। छानबीन की तो कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली। पुलिस पूछताछ व जांच के लिए हिरासत में आए सभी को क्वार्सी थाने ले आयी।
क्वार्सी क्षेत्र के रामघाट रोड पर एकता नगर स्थित गंगा स्पा सेंटर पर बुधवार की रात पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। इसमें प्रशासन से एसीएम दिग्विजय सिंह व पुलिस टीम से सीओ तृतीय सर्वम सिंह और इंस्पेक्टर एनके शर्मा के साथ टीम पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि स्पा सेंटर पर मसाज सेवाओं के नाम पर वेश्यावृत्ति व अन्य अवैध कार्य हो रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम वहां पहुंच गई।
फौरन मौजूद लोगों को रोक लिया गया। उनसे पूछताछ की गई। स्पा सेंटर पर तलाशी ली गई तो कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई। करीब एक घंटे तक सेंटर में पुलिस छानबीन करती रही। उसके बाद सेंटर पर मिलीं चार युवतियां व दो युवक को थाने ले आयी। यहां उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में ली गईं युवतियां जिले के बाहर की बतायी जा रही हैं। सीओ ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। कुछ सामग्री बरामद हुई है, इसमें भी जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।