Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहगढ़ बवाल मामले में पुलिस ने किए 6 गिरफ्तार, गांव में मची भगदड़; ग्रामीणों ने 5 घंटे तक जाम कर किया था प्रदर्शन

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 03:02 PM (IST)

    अलीगढ़ के शाहगढ़ में डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में बोर्ड तोड़ने के बाद बवाल हुआ जिसमें पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। ग्रामीणों ने पनेठी-गंगीरी रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए जिसमें नामजद और अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। बसपा नेताओं ने पुलिस कार्रवाई का विरोध किया और निर्दोष ग्रामीणों की रिहाई की मांग की।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    संवाद सूत्र, अकराबाद (अलीगढ़)। बुधवार को शाहगढ़ के डा. भीमराव आंबेडकर पार्क में लगे बोर्ड को तोड़ने के बाद उत्पन्न हुए बवाल के मामले में पुलिस ने गुरुवार को छह लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना के बाद बुधवार को ग्रामीणों ने पनेठी-गंगीरी रोड को लगभग पांच घंटे तक जाम कर प्रदर्शन किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ बरला गर्वित सिंह ने बताया कि बुधवार रात को पुलिस ने तीन मुकदमे पंजीकृत किए। पहले मुकदमे में बोर्ड को नष्ट करने और जाति सूचक शब्दों के प्रयोग के लिए चार नामजद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

    दूसरे मुकदमे में सड़क जाम करने और अराजकता फैलाने के आरोप में 56 नामजद और 300 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। तीसरे मुकदमे में वादी किशनपाल ठाकुर ने 24 नामजद और 25 से 30 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमले का मामला दर्ज कराया है।

    गुरुवार को भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा और सड़क जाम तथा हत्या के प्रयास के आरोप में कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान गांव में भगदड़ मच गई और लोग अपने घरों को छोड़कर भागने लगे। गलियां सुनसान हो गईं।

    सीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है और कानून को अपने हाथ में लेने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी।

    रोड जाम व बवाल में पुलिस ने इन पर दर्ज किया मुकदमा

    आरोपित बुद्धपाल, मोनू कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, प्रदीप कुमार,शीलरत्न,तरुण आकाश, बलवीर सिंह, राजकुमार, प्रमोद कुमार, जितेंद्र कुमार, पप्पू सिंह, वीरेश, योगेश, विष्णु, अशोक कुमार, गौरव, रजत कुमार, महावीर, टेनिस कुमार, राहुल, वीरेंद्र, दिनेश, अजय कुमार, विजेंद्र हरिशंकर, रणजीत, दिनेश, तेजपाल, अमित, विपिन कुमार, चिंटू उर्फ डेविड, देवेंद्र, वरुण, विपिन, छोटेलाल, जानी, पंकज, दर्शन, धर्मवीर, गणेश, कुबेंद्र, सुमित, राजू, शैतान सिंह, भारत सिंह, छोटू, सोनू, श्रीदेवी, यशोदा देवी, रामवती, पिंकी, कमलेश, अनीता देवी, उषा देवी समेत 300 सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    जेसीबी संचालक किशनपाल ने इन पर दर्ज कराया मुकदमा

    आरोपित मोनू, आकाश, विकास, कुवेंद्र मिस्त्री, वीरेश, गणेश, पंकज, जानी, अशोक, धर्मवीर, सुमित, भूपेश, वीरेंद्र, डेविड, संजय, हरीशंकर, श्रीदेवी, यशोदा, रामवती पिंकी, कमलेश, अनीता देवी, उषा देवी, नितेश समेत 20 - 25 महिला पुरुष अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    डा.आंबेडकर समिति के दिनेश चंद्र ने इन पर दर्ज कराया मुकदमा

    भूपेश, जयदीप, आदित्य उर्फ छोटू, सतेंद्र व अन्य लोग नाम अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    शाहगढ़ में छर्रा विधायक ने की शांति बनाए रखने की अपील

    छर्रा विधायक रवेंद्रपाल सिंह ने गुरुवार को गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव के सभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की। विधायक ने कहा कि किसी भी प्रकार का ऐसा कार्य न करें जिससे तनाव बढ़े। उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी।

    बसपा नेताओं ने पुलिस कार्रवाई पर जताया रोष

    बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के जिलाध्यक्ष सुरेश गौतम के नेतृत्व में एक टीम ने थाना अकराबाद जाकर पुलिस कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लगभग 50 से 60 लोगों को गिरफ्तार किया है।

    बसपा नेताओं ने एसएसपी अलीगढ़ और अन्य अधिकारियों से निर्दोष ग्रामीणों की रिहाई की मांग की। मुख्य प्रभारी अलीगढ़ मंडल अरविंद आदित्य ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ चेतावनी दी।

    इस मौके पर बसपा के मंडल प्रभारी गजराज सिंह विमल, विजेंद्र सिंह, हरेंद्र कुमार, जिला सचिव सुरेंद्र कुमार, विधानसभा अध्यक्ष कैलाश चंद, प्रभारी भंवर पाल यादव, केपी सिंह, मुकेश चंद्रा आदि मौजूद रहे।