Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे स्टेशन पर पानी की बोतल के ज्यादा पैसे लेने पर स्टाल बंद, 10 हजार लगाया जुर्माना

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:24 PM (IST)

    अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर खान-पान और रेलनीर की बोतलों पर अधिक दाम लेने की शिकायतें मिलने पर एक स्टॉल को बंद करने का आदेश दिया गया है। वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने स्टॉल संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। जांच में यात्रियों से निर्धारित मूल्य से अधिक पैसे लेने की पुष्टि हुई जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। स्टेशन पर अवैध वेंडरों को भी पकड़ा गया।

    Hero Image
    स्टेशन पर पानी की बोतल के अधिक रुपये लेने पर स्टाल किया बंद। जागरण

    जागरण संवाद, अलीगढ़ । रेलवे स्टेशन पर खान-पान व रेलनीर पानी की बोतल के अधिक रुपये लेने पर स्टाल बंद करने के निर्देश वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक ने दिए हैं। 10 हजार रुपये का जुर्माना निर्धारित किया है। स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर स्थित स्टाल संख्या छह पर खाने-पीने व पानी की बोतल पर अधिक रुपये लिए जाने की शिकायतें काफी दिनों से आ रही थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को एक यात्री पानी की बोतल लेने के लिए स्टाल पर गया। इस यात्री से 15 रुपये की जगह 20 रुपये लिए गए। जानकारी मिलने पर सीएमआइ संजय शुक्ला ने जांच की। उन्होंने एक यात्री को पानी की बोतल लेने के लिए भेजा। उससे भी अधिक रुपये लिए गए। जांच में यात्रियों से रेलनीर पानी की बोतल पर पांच रुपये अधिक लेने एवं खाने-पीने की चीजों पर निर्धारित से अधिक दाम लेना पाया गया।

    जांच रिपोर्ट वाणिज्य कार्यालय भेची

    जांच रिपोर्ट प्रयागराज स्थित मंडल वाणिज्य कार्यालय को भेज दी गई। इस संबंध में उत्तर मध्य रेलवे मंडल प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जांच के बाद वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने स्टाल संख्या छह के कैटरिंग स्टाल के संचालक खुर्शीद अहमद को बंद करने के निर्देश दिए हैं।

    ओवर चार्जिंग का आरोप लगाते हुए 10 हजार रुपये का जुर्माना निर्धारित किया है। स्टेशन पर अवैध रूप से खाने का सामान बेचने पर तीन वेंडरों को पकड़ा है।