Power Crisis: आंधी-बरसात से आधे शहर की बिजली हुई गुल, 50 हजार लोग रात भर जागकर करते रहे इंतजार
अलीगढ़ में रामघाट रोड बिजलीघर पर जंफर जलने से 50 हजार लोग रात भर बिजली के लिए तरसे। रात 12 बजे गुल हुई बिजली सुबह 830 बजे आई जिससे लोगों को गर्मी में परेशानी हुई। बारिश के कारण कई और इलाकों में भी बिजली गुल रही जिससे पानी की समस्या भी हुई। विभाग का कहना है कि देर रात तक आपूर्ति सुचारू हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। रामघाट रोड बिजलीघर पर आ रही 33 केवी लाइन के जंफर सोमवार की रात जलने से लगभग 50 हजार की आबादी ने रातभर बिजली का संकट झेला। लोगों का कहना है कि रात 12 बजे की गई बिजली सुबह साढ़े आठ बजे आई।
रात में तीन बजे करीब कुछ देर आई। सुबह रुक-कर आती और जाती रही। रात लोगों ने जगे हुए निकाली और बिजली का इंतजार करती है। इस कारण इन्वर्टर बंद हो गए और सुबह पानी का संकट भी रहा।
दिन में भी कई बार बिजली आती जाती रही। मंगलवार की रात हवा के साथ तेज बरसात से गांधी पार्क, बारहद्वारी, सुदामापुरी, गूलर रोड सब स्टेशन सहित हाथरस अड्डा फीडर सहित अन्य सब स्टेशन और फीडर के ब्रेकडाउन होने से लगभग आधे शहर की बिजली गुल हो गई। कृष्णापुरी मठिया में तेज धमाके के साथ सुदामापुरी, फीडर की लाइट चलने से इन्वर्टर भी खराब हो गए। सोलर लाइट के भी जलने की शिकायत रही।
33 केवी लाइन के जंफर जलने से रात कई मोहल्लों में रातभर नहीं आई बिजली
पंचम बिजलीघर से रामघाट रोड 33 केवी बिजलीघर पर लाइन आ रही है। रात में कई स्थानों पर इसके जंफर जल गए। कर्मचारियों ने पेट्रोलिंग की। रात भर कर्मचारी लगे रहे। सुबह जाकर कुछ फीडर चालू हो सके। क्वार्सी, शंकर विहार कालोनी, रामबाग कालोनी, पीएसी सहित आसपास के इलाकों में बिजली गुल रही। गर्मी होने के कारण लोगों को परेशानी हुई। वे सो नहीं पाए। लोगों ने सोचा कि सुबह तक बिजली आ जाएगी, लेकिन ये नहीं हुआ।
पानी नहीं आने से परेशानी
पानी न होने के कारण आफिस जाने वाले लोग समय पर तैयार नहीं हो सके। क्वार्सी डा. केबी दुबे और जयप्रकाश वर्मा ने बताया कि रातभर बिजली न आने से सो नहीं पाए। सुबह पानी की समस्या रही। इन्वर्टर भी बंद हो गए थे।
सासनी गेट बिहारी नगर, रावणटीला, एलमपुर, मकुंदपुर, रामनगर एटा चुंगी, बघेलनगर, नौरंगाबाद, डोरी नगर प्रजापति वाली गली नंबर एक, मामू भांजा, अचल रोड, हनुमानपुरी राठौर बगीची के अलावा सासनी गेट फीडर से जुड़े पला औद्योगिक क्षेत्र, जयगंज, सराय मान सिंह, रघुवीरपुरी, बेगमबाग वाली गली, जीवनगढ़, घनश्यामपुरी, धनीपुर, रोरावर, किशोर नगर, साईं विहार कालोनी, गूलर रोड, रेलवे रोड आदि में बिजली आपूर्ति प्रभावित रही।
अधिशासी अभियंता शशांक अग्रवाल ने बताया कि बरसात होने के कारण पेट्रोलिंग करने में दिक्कत हो रही है। देर रात तक आपूर्ति सुचारु हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।