Aligarh Panchayat Election Voting News : पहले मतदान बाद में कोई बाकी काम
लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबसे बड़े पर्व में आहुति देने के लिए मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। गांव की सरकार चुनने के लिए अपना योगदान दिया। मजदूर खेतों के काम को छोड़कर पहले मतदान करते नजर आए इसके बाद ही उन्होंने अपना कोई काम शुर किया।

अलीगढ़, जेएनएन। लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए सबसे बड़े पर्व में आहुति देने के लिए मतदाता उत्साहित दिखाई दिए। गांव की सरकार चुनने के लिए अपना योगदान दिया। जागरूक मतदाता अपना काम-धंधा छोड़कर वोट डालने पहुंचे। पोलिंग बूथों पर वोट डालने के लिए सुबह से शाम तक मतदाता पहुंचते रहे। कई पोलिंग बूथों में हालत ये थी कि दोपहर एक बजे तक 70 से 80 फीसदी मतदान हो चुका था। आशंका थी कि कोरोना, खेतीव शादियों के चलते वोटिंग प्रभावित होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चुनिंदा बूथों को छोड़कर सभी जगह वोटिंग के लिए लंबी लाइन लगी रही। दोपहर को कड़क धूप होने से कुछ देर के लिए मतदान केंद्रों पर लाइन टूटी। सूरज के तेबर कुछ कम होने के बाद पुन: मतदान केंद्रों पर वोट डालने वालों की लाइन लगी हुई नजर आई। लोकतंत्र के इस उत्सव में पुरुष मतदाताओं के अलावा महिलाओं में मतदान को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखा। किसान व मजदूर खेतों के काम को छोड़कर पहले मतदान करते नजर आए इसके बाद ही उन्होंने अपना कोई काम शुर किया।
एसडीएम व सीओ ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण
इगलास : त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 को लेकर मतदान प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही एसडीएम कुलदेव सिंह व सीओ मोहसिन खान ने इगलास ब्लॉक के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज व प्राइमरी स्कूल कजरोठ आदि में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।