Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़-पलवल मार्ग के चौड़ीकरण में प्रभावित गांव में 30 जून तक बंटेगा मुआवजा, आदेश जारी

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 09:09 PM (IST)

    अलीगढ़-पलवल मार्ग चौड़ीकरण से प्रभावित गांवों में 30 जून तक मुआवजा वितरण होगा। एडीएम प्रशासन ने बताया कि इसके लिए शिविर लगाए जाएंगे जहाँ भू-स्वामियों को मुआवजा राशि दी जाएगी। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसानों से फॉर्म भरवाएं और प्रतिदिन की रिपोर्ट डीएम कार्यालय को भेजें। निर्माण एजेंसी सीडीएस इंफ्रा तेजी से काम कर रही है और खैर में बाइपास पर निर्माण कार्य जारी है।

    Hero Image
    अलीगढ़-पलवल मार्ग के चौड़ीकरण से प्रभावित गांव में 30 जून तक बंटेगा मुआवजा।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अलीगढ़-पलवल मार्ग के चौड़ीकरण में प्रभावित गांव में 30 जून तक मुआवजा बंटेगा। प्रशासन के स्तर से इसका आदेश जारी कर दिया गया है।

    एडीएम प्रशासन पंकज कुमार ने बताया कि रष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 334 अलीगढ़-पलवल सेक्शन के निर्माण व चौड़ीकरण में भू-अर्जन से प्रभावित तहसील कोल व खैर के भू-स्वामियों को मुआवजा की राशि वितरित की जानी है। इसके लिए विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित किए जाने के लिए कार्मिकों की तैनाती कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने बताया कि रेसरी, गनेशपुर, अर्राना में 12 जून, घरबरा, टप्पल, स्यारोल में 13 व 16 जून, सोतीपुरा, फाजिलपुर कलां, खंडेहा में 17 व 18 जून, उसरह रसूलपुर, जलालपुर, इतवारपुर में 19 व 20 जून, बुलाकीपुर, हीरपुरा, करसुआ में 21 व 23 जून, घरबरा, खंडेहा, ल्हासैरा विसावन में 24 व 25 जून, पड़ियावली, बैरमगढ़ी, पड़ील में 27 व 28 जून व कनौरा, असरोई व मुकंदपुर में 30 जून को शिविर लगाए जाएंगे।

    एडीएम प्रशासन ने तैनात किए गए क्षेत्रीय लेखपाल, भूमि अध्याप्ति अमीन व भूमि अध्याप्ति सहायक को निर्देशित किया है कि अपने-अपने गांव फार्म-सीसी भरवाना व अन्य औपचारिकताएं पूरी कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन गांव में किसान बाहर के निवासी हैं या बाहर रहते हैं तो उनसे भी फार्म जरूर भरवाएं। प्रतिदिन की रिपोर्ट भी डीएम कार्यालय को देनी होगा।

    निर्माण कार्य ने पकड़ी रफ्तार

    प्रशासन के स्तर से जितनी तेजी से भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, अब निर्माण कार्य भी उतनी ही रफ्तार से हो रहा है। निर्माणदायी एजेंसी सीडीएस इंफ्रा तेजी से काम कर रही है। सबसे पहले खैर में बाइपास पर निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए भूमि समतलीकरण समेत अन्य कार्य पूरे हो चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner