हरदुआगंज, जागरण टीम: कस्बा की बैंक शाखा में रुपये जमा करने आई महिला ने बैंक शाखा कर्मियों पर खाते में 21600 रुपये कम जमा करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है।

गांव ग्वालरा निवासी ऊषा देवी के मुताबिक, उसका हरदुआंगज के पंजाब नेशनल बैंक शाखा में खाता है। वह 11 जनवरी को 24 हजार रुपये जमा करने बैंक शाखा पहुंची थी। ज्यादा पढ़ी लिखी न होने से उसने बैंककर्मी से जमापर्ची भरवाकर 24000 कैश काउंटर पर मौजूद कैशियर को दिए थे। ऊषा देवी का आरोप है कि कैशियर 24000 लेकर गिनती करने के बाद 2400 रुपये जमा कर पर्ची थमा दी। 24 जनवरी को पुनः बैंक आई ऊषा देवी ने पासबुक की एंट्री कराई तो कम रकम दर्ज देख उसके होश उड़ गए। जमा पर्ची चैक की तो उसपर 24 सौ रुपये ही दर्ज थे। 

ऊषा व उसके स्वजनों द्वारा शाखा प्रबंधक से शिकायत कर हंगामा करते हुए कैस काउंटर पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक करने की मांग की। जहां अगले दिन आने को कहकर लौटा दिया गया। वहीं बुधवार को 21600 रुपये खाते में रकम भेज दिए गए। 

ऊषा ने बैंक कर्मियों द्वारा जानबूझकर रकम हड़पने का आरोप लगाते हुए डीएम व थाना पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। मामले में शाखा प्रबंधक पंकज कुमार का कहना है कि पर्ची पर कम रकम दर्ज होने कैश काउंटर पर गलती हुई थी, जांच कराने के बाद रकम खाते में भेज दी गई है।

Edited By: Shivam Yadav