Aligarh News: पति को जीवन देने के लिए, पत्नी देगी अपनी किडनी; प्रत्यारोपण पर लगी मुहर
Aligarh Newsआगरा में अपने जीवनसाथी का जीवन बचाने के लिए जीवनसंगिनी किडनी देगी। पति को किडनी देकर पत्नी उनकी जान बचाएगी। किडनी दान के अनुरोध पर प्रशासन ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जब स्त्री और पुरुष शादी के पवित्र बंधन में बंधते हैं तो जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा करते हैं। एक दूसरे के जीवन के साथी बनते हैं और जीवनसाथी का मतलब है सुख और दुख में एक-दूसरे का साथ देना। एक दूसरे के साथ रहकर हर चुनौतियों को पार करना। अब आगरा से एक ऐसा मामला सामने आया है जो पति पत्नी के रिश्ते के लिए मिसाल बन गया है।
आगरा में अपने जीवनसाथी का जीवन बचाने के लिए जीवनसंगिनी किडनी देगी। पति को किडनी देकर पत्नी उनकी जान बचाएगी। किडनी दान के अनुरोध पर प्रशासनिक मुहर लग चुकी है। जिला स्तरीय स्तरीय प्राधिकरण समिति ने जांच पूरी कर किडनी प्रत्यारोपण को अपनी सहमति दी है।
पत्नी ने जताई पति को किडनी देने की इच्छा
टप्पल निवासी मनोज गर्ग ने मानव अंग प्रत्यारोपण (संशोधन) अधिनियम 2011 व मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण नियम 2014 के तहत किडनी प्रत्यारोपण के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में आवेदन किया था। मनोज गर्ग को उनकी पत्नी नीतू गर्ग ने किडनी दान करने की इच्छा जताई। नीतू ने अपने पति को बचाने के लिए अपनी किडनी का हिस्सा उन्हें देने के लिए राजी हो गई है। अब समीति की सहमति के बाद जल्द ही किडनी प्रत्यारोपण किया जाएगा।
समिति ने दी किडनी प्रत्यारोपण की सहमति
शुक्रवार को मलखान सिंह अस्पताल स्थित सीएमएस कार्यालय पर जिला स्तरीय प्राधिकरण समिति की बैठक में इस आवेदन पर चर्चा हुई। किडनी प्रत्यारोपण के संबंध में न्यूट्रिमा हॉस्पिटल गढ़ रोड, मेरठ द्वारा प्रेषित पत्रावली की समीक्षा की गई। समिति के सदस्यों द्वारा पुष्टि की गई कि अंग दान बिना किसी दबाव के स्वेच्छा से किया जा रहा है। समिति ने किडनी प्रत्यारोपण पर अपनी सहमति दे दी। बैठक में सीएमएस नीता कुलश्रेष्ठ, जिला मलेरिया अधिकारी राहुल कुलश्रेष्ठ आदि शामिल रहे। अब जल्द ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।