Aligarh News: पति को जीवन देने के लिए, पत्नी देगी अपनी किडनी; प्रत्यारोपण पर लगी मुहर
Aligarh Newsआगरा में अपने जीवनसाथी का जीवन बचाने के लिए जीवनसंगिनी किडनी देगी। पति को किडनी देकर पत्नी उनकी जान बचाएगी। किडनी दान के अनुरोध पर प्रशासनिक मुहर लग चुकी है। जिला स्तरीय स्तरीय प्राधिकरण समिति ने जांच पूरी कर किडनी प्रत्यारोपण को अपनी सहमति दी है।