अलीगढ़ में सांसद सतीश गौतम ने छात्रों को बांटे टैबलेट, कहा- युवा पीढ़ी को देखने चाहिए सदैव बड़े सपने
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सांसद सतीश गौतम और कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने 54 परास्नातक छात्रों को टैबलेट दिए। सांसद ने युवाओं को बड़े सपने देखने और कुलपति ने तकनीक का उपयोग शोध को बढ़ावा देने के लिए करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन गगन प्रताप सिंह ने किया।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद सतीश गौतम व कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने परास्नातक के 54 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान किए। सांसद ने कहा कि युवा पीढ़ी को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए।
तकनीक का प्रयोग अपने उज्ज्वल भविष्य निर्माण के लिए करना होगा। कुलपति ने कहा कि टैबलेट का उपयोग शोधवृत्ति को बढ़ाने और नवाचार-आधारित अध्ययन को प्रोत्साहित करने के लिए किया जाना चाहिए।
संचालक गगन प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक धीरेंद्र कुमार, नोडल अधिकारी प्रो. शुभनेश गोयल, उप कुलसचिव पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।