Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: मोबाइल के चार्जर में आए एसी करंट से छात्र की मौत, मुंह में पिन डालकर कर रहा था चेक

    By kp rajputEdited By: Siddharth Chaurasiya
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 03:23 PM (IST)

    गांव शाहजहांपुर बैजना में मंगलवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है जिसने भी सुना वह दंग रह गया। मोबाइल के चार्जर में दौड़े एसी करंट से 12वीं के छात्र की मौत हो गई। किशोर चार्जर को बिजली के प्लग में लगाने के बाद मुंह में देकर उसमें करंट चेक कर रहा था। किशोर की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    Hero Image
    गांव शाहजहांपुर बैजना में मोबाइल के चार्जर में दौड़े एसी करंट से 12वीं के छात्र की मौत हो गई।

    संवाद सूत्र, दादों। गांव शाहजहांपुर बैजना में मंगलवार को ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसने भी सुना वह दंग रह गया। मोबाइल के चार्जर में दौड़े एसी करंट से 12वीं के छात्र की मौत हो गई। किशोर चार्जर को बिजली के प्लग में लगाने के बाद मुंह में देकर उसमें करंट चेक कर रहा था। किशोर की मौत से स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना दादों क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर बैंजना निवासी 17 वर्षीय सुमित कुमार उर्फ भूरा पुत्र राम गोपाल मंगलवार की सुबह अपने मोबाइल को घर पर ही चार्ज कर रहा था। मोबाइल चार्जिंग नहीं पकड़ रहा था। किशोर ने चार्जर को बिजली के प्लग में लगाया और पिन को मुंह में देकर करंट चेक करने लगा।

    यह भी पढ़ें: सेहरे में देखा ऐसा शख्स कि दुल्हन ने लौटाई बरात, अब दूल्हे के जेल से लौटने पर होगी निकाह की बात

    अचानक चार्जर में डीसी करंट के बजाय एसी करंट प्रवाहित होने के चलते वह करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। आनन फानन स्वजन उसे छर्रा के एक निजी अस्पताल लेकर गए। गंभीर हालत के चलते डाक्टर ने अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया।

    अलीगढ़ के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कुछ देर उपचार के बाद डाक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। सुमित कस्बा दादों स्थित प्रकाश इंटर कालेज का 12 वीं का छात्र था। वह दो भाई, दो बहनों में तीसरे नंबर का था। शाम को बिना पोस्टमार्टम कराए शव का गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें: AMU के 10वीं छात्र को जान से मारने की कोशिश, साथी ने डीजल छिड़ककर लगाई आग, स्कूल ने किया निलंबित