Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: दीनदयाल अस्पताल में एक ही छत के नीचे मिलेंगी जांच की सुविधाएं, बनेगी इंटीग्रेटेड लैब

    By Jagran NewsEdited By: Sandeep kumar Saxena
    Updated: Thu, 27 Oct 2022 11:17 PM (IST)

    जिले के सबसे प्रमुख पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ही इंटीग्रेटेड लैब की स्थापना होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया है। इंटीग्रेटेड लैब के बनने से एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा मिल सकेगी।

    Hero Image
    दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ही इंटीग्रेटेड लैब की स्थापना होगी।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता। जिले के सबसे प्रमुख पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय में जल्द ही इंटीग्रेटेड लैब की स्थापना होगी। स्वास्थ्य विभाग ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन में भेज दिया है। इंटीग्रेटेड लैब के बनने से एक ही छत के नीचे सभी तरह की जांच की सुविधा मिल सकेगी। मरीजों को जांच के लिए अलग-अलग लैब में नहीं भटकना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटीग्रेटेड लैब से मिलेगी सुविधा

    दीनदयाल चिकित्सालय जिले का सबसे प्रमुख सरकारी अस्पताल है। इसमें हर दिन डेढ़ से दो हजार मरीज ओपीडी में आते हैं। इमरजेंसी में भी हर दिन दर्जनों मरीज भर्ती होते हैं। तमाम मरीजों की जांच भी होती है। अब तक मरीज को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए अलग-अलग लैब में जाना पड़ता था। इसमें काफी समय लगता था। लाइन में भी लगना पड़ता था। अब इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए अस्पताल में इंटीग्रेटेड लैब बनाने का निर्णय लिया गया है। इसमें सभी बीमारियों की जांच की व्यवस्था भी होगी।

    एमआरई जांच की सुविधा 

    अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुपम भास्कर ने बताया कि इस लैब की स्थापना हाेने से मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी। खून, टीबी, सुगर की जांच एक छत के नीचे हो सकेगी।एमआरआई जांच को भी शामिल किया जाएगा।

    comedy show banner
    comedy show banner