Aligarh News: बारात आने से पहले दुल्हे के पास पहुंची प्रेमिका, बोली,ये मेरा प्रेमी है, मैं ही करूंगी शादी
Boyfriend Girlfriend विजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई कि जब एक युवती ने मंडप में पहुंच कर हंगामा किया। दूल्हे को अपना प्रेमी बताया यह सुनकर परिवार के लोग भौचक्के रह गए।

अलीगढ़, जागरण संवाददाता। विजयगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में उस समय अजीबोगरीब स्थिति बन गई कि जब एक युवती ने मंडप में पहुंच कर हंगामा किया। दूल्हे को अपना प्रेमी बताया यह सुनकर परिवार के लोग भौचक्के रह गए। जब युवती ने दुल्हन को सारी बात बताई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। सपने बिखर कर रह गए। प्रेमिका की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को ग्राम प्रधान वकील फौजी के सुपुर्द कर दिया।
चार वर्ष से प्रेम संबंध
जानकारी के अनुसार एक गांव निवासी अपनी बेटी का रिश्ता थाना जलेसर के एक गांव में आठ दिन पूर्व तय किया था, जिसकी सोमवार को बारात आनी थी। निमंत्रण के बाद सभी सगे संबंधी शामिल हुए थे। हंसी खुशी के साथ गीत मंगल गाए जा रहे थे। घाराती एवं अन्य लोगों की शाम को दावत चल रही थी कि अचानक देर शाम एक युवती पहुंचती है और दूल्हे के साथ 4 वर्षों से प्रेम संबंध होने की बात कहकर दूल्हे के साथ विवाह करने से मना करती है, तो लोग अचंभित हो जाते हैं जब वह अपनी सारी बात दुल्हन को भी बताती है तो दुल्हन रोते हुए अंदर चली जाती है। गांव वालों ने लड़का पक्ष से बातचीत की तो लड़का पक्ष के लोग शाम तक बारात लेकर नहीं आए। दूसरे दिन तक दोनों ओर से कोई निर्णय नहीं हो सका था। प्रेम दीवानी युवती को ग्राम प्रधान ने पुलिस को सौंप दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत
मडराकः क्षेत्र के गांव घासीपुर में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया महिला ने आत्महत्या की है। हालांकि मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाकर लोगों को शांत किया।
हाथरस के सिंधौली निवासी जान मोहम्मद की 20 वर्षीय बेटी हिना की शादी करीब सात महीने पहले मडराक थाना क्षेत्र के गांव घासीपुर निवासी युवक से हुई थी। भाई अजरुद्दीन का आरोप है कि अतिरिक्त दहेज में बुलेट बाइक की मांग को लेकर ससुरालीजन हिना को प्रताड़ित कर रहे थे। दो-तीन से उससे मारपीट की जा रही थी। इस पर हिना ने सोमवार सुबह आठ बजे भाई को फोन करके उसे बुला ले जाने को कहा था। लेकिन, भाई ने काम का हवाला देकर मंगलवार को आने की बात कही। वहीं करीब साढ़े नौ बजे बिचौलिये ने मायके पक्ष में फोन करके जानकारी दी कि हिना ने फंदे पर लटककर जान दे दी है। स्वजन गांव पहुंचेे तो वहां को ई नहीं मिला। थाने से जानकारी मिली कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।