Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: एएमयू-आरसीए के पांच छात्रों ने सिविल सेवा परीक्षा की उत्तीर्ण, शानदार प्रदर्शन के लिए मिली बधाई

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 23 May 2023 09:10 PM (IST)

    आरसीए के निदेशक प्रो. सगीर अहमद अंसारी एएमयू ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। एएमयू कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने सफल उम्मीदवारों को उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। आशा व्यक्त की कि भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे।

    Hero Image
    पांच छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में कामयाबी हासिल की है।

    अलीगढ़, जागरण संवाददाता: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) के पांच छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में कामयाबी हासिल की है। चयनित छात्रों में असद जुबेरी (एआईआर-86), आमिर खान (एआईआर-154), मोहम्मद शादाब (एआईआर-642), निहाला कासिम शरीफ (एआईआर- 706), और रिंकू सिंह राही (एआईआर- 921) शामिल हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरसीए के निदेशक प्रो. सगीर अहमद अंसारी एएमयू ने उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई दी। एएमयू कुलपति प्रो. मो. गुलरेज ने सफल उम्मीदवारों को उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत के लिए बधाई दी। आशा व्यक्त की कि भविष्य में परिणाम और बेहतर होंगे। कुलसचिव मोहम्मद इमरान ने भी छात्रों को बधाई दी। 

    गौरतलब है कि असद जुबेरी और आमिर खान ने एएमयू के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बॉयज से 12वीं की पढ़ाई पूरी की और मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एएमयू से 2019 में बीटेक भी किया। मो. शादाब ने एएमयू में बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की पढ़ाई भी की है। 

    असद जुबेरी, आमिर खान, मोहम्मद शादाब और निहला कासिम शरीफ अलग-अलग सत्रों में आरसीए में शामिल हुए और सिविल सेवा की तैयारी की, जबकि रिंकू सिंह राही एक पूर्व-आरसीए छात्र हैं।