Aligarh News : बात करने के बहाने घर से बाहर बुलाया; जैसे ही दोस्त बाहर आया तो सीने में दाग दी गोली
पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे आपसी विवाद है। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के घर ही आरोपियों ने गोलू को घर के बाहर बुलाया। जैसे ही वो घर के बाहर आ ...और पढ़ें

अलीगढ़, जागरण ऑनलाइन टीम : Aligarh News : सिविल लाइन क्षेत्र में एक युवक की घर से बुलाकर हत्या कर दी। इस मामले में दो युवकों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस के अनुसार बादाम नगर निवासी साजिद शनिवार रात अपने घर पर था। रात 12 बजे दो युवक उसके घर पर पहुंचे। बहाने से युवक को गली में बुला लिया।
जहां गोलू नाम के युवक ने उसके सीने में गोली मार दी। उसे गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या के पीछे आपसी विवाद बताया जा रहा है। हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।