Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ड्यूटी निभाना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, भाजपाईयों ने नशे में होने का आरोप लगाकर पीटा; रिपोर्ट में सामने आई सच्चाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 26 Oct 2023 01:55 PM (IST)

    Aligarh News मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट को चेक करना ट्रैफिक पुलिस को भारी पड़ गया। इसके विरोध में बुधवार देर रात अलीगढ़ जिले के कठपुला पुल के पास भाजपा नेता उग्र हो गए और ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार से मारपीट कर दी। कार से खींचने का प्रयास किया। भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर अपने नशे में एक बाइक को टक्कर मारी है।

    Hero Image
    ड्यूटी निभाना इंस्पेक्टर को पड़ा भारी, भाजपाईयों ने नशे में होने का आरोप लगाकर पीटा

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। मॉडिफाइड साइलेंसर लगी बुलेट को चेक करना ट्रैफिक पुलिस को भारी पड़ गया। इसके विरोध में बुधवार देर रात अलीगढ़ जिले के कठपुला पुल के पास भाजपा नेता उग्र हो गए और ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार से मारपीट कर दी। कार से खींचने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपाईयों ने आरोप लगाया कि इंस्पेक्टर अपने नशे में एक बाइक को टक्कर मारी है। भाजपाई इंस्पेक्टर का मेडिकल करने पर अड़ गए। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर विवाद को शांत कराया। बाद में घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ।

    इसे भी पढ़ें: शौक बड़ी चीज है! सपने पूरे करने के लिए दो दोस्तों ने शुरु की चोरी, इस तरह वारदात को देते थे अंजाम

    इधर, पुलिस इस्पेंक्टर को मेडिकल के भेज दिया। रिपोर्ट आने पर इंस्पेक्टर के नशे में होने की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद पुलिस ने भाजपाइयों के खिलाफ बन्नादेवी थाने में मुकदमा पंजीकृत किया है।