सिर्फ नाम का ही है अलीगढ़ का मसूदाबाद रोडवेज बस स्टैंड, यात्री सुविधाएं नदारद
शहर का मसूदाबाद रोडवेज बस स्टैंड भले ही संचालित हो गया है लेकिन अभी तक यहां पर न तो यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा मिल सकी है और न ही यहां से पर्याप्त बसें ही संचालित हो रही हैं। इसके चलते यात्रियों को चकरघिन्नी बनना पड़ रहा है

अलीगढ़, जेएनएन। शहर का मसूदाबाद रोडवेज बस स्टैंड भले ही संचालित हो गया है, लेकिन अभी तक यहां पर न तो यात्रियों के लिए किसी प्रकार की सुविधा मिल सकी है और न ही यहां से पर्याप्त बसें ही संचालित हो रही हैं। इसके चलते यात्रियों को चकरघिन्नी बनना पड़ रहा है और कभी गांधीपार्क तो कभी सारसौल बस स्टैंड के चक्कर काटने काे मजबूर होना पड़ रहा है।
करोड़ों खर्च फिर भी नहीं बदले हालात
जीटी रोड पर बने मसूदाबाद बस स्टैंड की बिल्डिंग जर्जर हालत में पहुंच गई थी। मुख्यमंत्री की स्मार्ट बस स्टैंड योजना के तहत बस स्टैंड का करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से नए सिरे से सुंदरीकरण का कार्य कराया गया है। फिर भी यात्रियों की सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।
नहीं मिलती बसें, भटकते हैं यात्री
रोडवेज अफसरों ने आनन-फानन में इस बस स्टैंड का संचालन तो शुरू करा दिया है, लेकिन यहां सुविधाएं अभी तक उपलब्ध नहीं कर सका है। अभी यहां फर्नीचर व यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का काम जारी है। बस स्टैंड से दिल्ली, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, खुर्जा, बरेली, मुरादाबाद आदि स्थानों के लिए बसों का संचालन किया जा रहा है। लेकिन यहां बसें न मिलने से यात्री इधर से उधर भागते नजर आते हैं।
बस स्टैंड पर चौकीदार एवं अन्य कर्मचारियों की तैनाती करने के साथ ही यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का काम किया जा रहा है।
- मोहम्मद परवेज खान,आरएम रोडवेज अलीगढ़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।