Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: प्रेमिका से मिलने गए बादल को पाकिस्तान में एक साल की सजा, बिना वीजा-पासपोर्ट के पहुंच गया था सीमा पार

    Updated: Thu, 15 May 2025 09:33 AM (IST)

    अलीगढ़ के बादल बाबू जो फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद अपनी प्रेमिका से मिलने पाकिस्तान गए थे को अब एक साल की सजा सुनाई गई है। वीजा और पासपोर्ट के बिना अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था। बादल पहले दिल्ली में काम करता था और सना नाम की एक युवती से मिलने पाकिस्तान गया था।

    Hero Image
    प्यार के चक्कर में पाकिस्तान पहुंच गया था बादल। जागरण (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। फेसबुक पर हुए संपर्क के बाद प्रेमिका से मिलने पांच माह पहले पाकिस्तान गए अलीगढ़ के बादल बाबू को सात महीने और जेल में रहना होगा। उस पर वीजा, पासपोर्ट नहीं थे। अवैध तरीके से वतन में दाखिल होने के आरोप में वहां की न्यायालय ने उसे एक वर्ष की सजा सुनाई है। पांच हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बादल दिल्ली में एक्सपोर्ट कंपनी में सिलाई करता था। फेसबुक के जरिए लाहौर की बहाउददीन मंडी निवासी सना नाम की युवती से उसे प्यार हो गया। उससे मिलने वह 10 दिसंबर 2024 को पाकिस्तान चला गया। वहां सना के घर कुछ दिन रहा।

    कोर्ट ने बादल को एक साल की सजा सुनाई है। जागरण


    लोगों को शक न हो तो युवती और उसकी मां ने नबाब असगर के यहां नौकरी पर रखवा दिया। वहां उसे बकरी चराने का काम मिला। बादल से बातचीत के दौरान शक होने पर लोगों ने पुलिस से शिकायत कर दी।

    इसे भी पढ़ें- Bird Flu: शेर, भालू, तेंदुआ समेत 13 वन्यजीवों का नमूना भेजा गया भोपाल, बाघिन शक्ति की हो चुकी है मौत

    27 दिसंबर पुलिस ने पूछताछ की तो उसने सारा सच बता दिया। 10 जनवरी को पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया गया। पिता कृपाल सिंह ने बताया कि 13 मई को न्यायालय ने बादल को एक साल की सजा सुनाई गई है।

    इसे भी पढ़ें- बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रही कार को ट्रक ने मारी टक्कर, पांच बरातियों की मौत