Aligarh Crime News: ताला कारोबारी की पत्नी के सिर पर पिस्टल लगाकर लाखों की लूट, मुकदमा दर्ज
अलीगढ़ के आतिश बाजान फर्श में एक ताला व्यापारी के घर में चार बदमाश घुस गए। उन्होंने व्यापारी की पत्नी को पिस्तौल दिखाकर 1.20 लाख रुपये और छह लाख के गह ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। तेज आंधी में मौका पाकर चार बदमाश बुधवार की रात ताला कारोबारी के घर में घुस गए। पिस्टल से उनकी पत्नी को धमकाया। इसके बाद अलमारी में रखे एक लाख रुपये और ज्वैलरी लूट ले गए। लूटे गए मामले की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई है। लुटेरे आसपास के सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए हैं। पुलिस जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।
यह है पूरा मामला
नगर कोतवाली क्षेत्र के आतिश बाजान फर्श निवासी हाफिज की घर पर ही ताले की फैक्ट्री हैं। बुधवार की रात नौ बजे वह नमाज पढ़ने गए थे। जैसे ही वह घर से निकले दो-तीन मिनट बाद नकाबपोश चार बदमाश घर में घुस गए।
घर पर उनकी पत्नी हुमा युसुफ अकेली थीं। बदमाशों ने पिस्टल उनके सिर पर लगा दी। एक बदमाश गेट पर खड़ा रहा। अन्य बदमाशों ने उन्हें कब्जे में ले लिया। एक बदमाश ने छुरा भी उन पर रख दिया।
हुमा युसुफ ने बताया कि आते ही बदमाशों ने रुपये और जेवर के बारे में पूछा । न बताने पर गोली मारने की धमकी दी। जब उन्होंने रुपये न होने की बात कही तो बदमाशों ने अलमारी के बारे में पूछा।
इसके बाद बदमाशाें ने अलमारी तोड़कर उसमें रखे 1.20 लाख रुपये, चार अंगूठी, दो चैन, टाप्स, घड़ी आदि सामान निकाल लिया। इसके बाद बदमाश धमकी देते हुए चले गए।
बदमाशों के जाने के बाद उन्होंने शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग भी आ गए। इसके बाद पति को मस्जिद से बुलाया गया। बाद में पुलिस को सूचना दी गई। एएमयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सलमान इम्तियाज भी जानकारी करने पहुंचे।
लूट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। टीम लगा दी हैं। उम्मीद है जल्दी पकड़े जाएंगे।
-मयंक पाठक, एएसपी
दो बदमाश मुठभेड़ में दबोचे, पैरों में लगी गोली
कोतवाली क्षेत्र के आतिश बाजान, फर्श में बुधवार की रात हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार किए हैं। लूट का सामान भी बरामद हुआ है। एएसपी मयंक पाठक के अनुसार गुरुवार सुबह चार बज़े मथुरा रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार किए हैं। इनमें टंटनपाडा का शाहरुख़ और ऊपर कोट का नावेद शामिल हैं, दोनों ही हिस्ट्रीशीटर हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।