Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh News: इगलास में 29 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला, 24 कंपनियां करेंगी अभ्यर्थियों का चयन

    Updated: Thu, 27 Nov 2025 03:01 PM (IST)

    अलीगढ़ के इगलास में 29 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में 24 कंपनियां भाग लेंगी और योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगी। यह बेरोजगार युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जहां वे विभिन्न पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं और नौकरी पा सकते हैं।

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, जागरण अलीगढ़। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मॉडल कैरियर सेंटर, राजकीय आईटीआई और श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में 29 नवंबर को 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मेला श्री शिवदान सिंह इंटर कॉलेज के प्रांगण में आयोजित होगा। सहायक निदेशक सेवायोजन एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य केपी सिंह ने बताया कि मेले में कुल 24 कंपनियां प्रतिभाग करेंगी, जो विभिन्न रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।

    इनमें विजन इंडिया नोएडा, टाटा स्ट्राइव स्किल डेवलपमेंट सेंटर अलीगढ़, पेटीएम नोएडा, श्रीराम पिस्टन भिवाड़ी, एसआईएस इंडिया दिल्ली सहित अन्य प्रतिष्ठित कंपनियां शामिल हैं। उन्होंने बताया कि कंपनियों द्वारा मार्केटिंग, अकाउंटेंट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कंप्यूटर ऑपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाइजर, सुपरवाइजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इंचार्ज, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड सहित विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी।

    उन्होंने स्पष्ट किया कि रोजगार मेले में केवल वही अभ्यर्थी शामिल हो पाएंगे, जो रोजगार संगम पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हों। सभी अभ्यर्थियों को अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), शैक्षिक प्रमाणपत्रों की मूल एवं छायाप्रति, फोटो आईडी, दो पासपोर्ट साइज फोटो और रिज्यूमे अवश्य लाने के निर्देश दिए गए हैं।