Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधूरी तैयारियों के बीच अलीगढ़ की एेतिहासिक नुमाइश का उद्घाटन आज aligarh news

    By Mukesh ChaturvediEdited By:
    Updated: Tue, 28 Jan 2020 01:09 PM (IST)

    प्रमुख सचिव सबसे पहले मित्तल गेट पर फीता काटेंगे। इसके बाद कृषि व औद्योगिक कक्ष का उद्घाटन करेंगे। स्टॉल का भ्रमण भी करेंगे। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अधूरी तैयारियों के बीच अलीगढ़ की एेतिहासिक नुमाइश का उद्घाटन आज aligarh news

    अलीगढ़ (जेएनएन)। गंगा-जमुनी तहजीब की प्रतीक अलीगढ़ की ऐतिहासिक राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी (अलीगढ़ महोत्सव) का उद्घाटन मंगलवार को होगा। जिले के नोडल अधिकारी व प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह 139वीं नुमाइश है। इस मौके पर सांसद समेत जिले भर के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। प्रमुख सचिव सबसे पहले मित्तल गेट पर फीता काटेंगे। इसके बाद कृषि व औद्योगिक कक्ष का उद्घाटन करेंगे। स्टॉल का भ्रमण भी करेंगे। यहां से फिर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा शांति के प्रतीक सफेद कबूतर व गुब्बारे उड़ाकर उद्घाटन करेंगे। इसके बाद दरबार हाल में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान होगा। कृष्णांजलि मंच पर स्वागत और मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों के उद्बोधन होंगे। अंत में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत प्रख्यात शास्त्रीय नृृत्य मयूर रास व फूलों की होली होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी खाली पड़ी हैं दुकानें

    नुमाइश की पूर्व संध्या पर नुमाइश मैदान में हुल्लड़ बाजार, बारहद्वारी समेत अन्य प्रमुख बाजारों में दुकानें पूरी तरह नहीं लग पाई हैं। कई दुकानें खाली नजर आईं। सफाई का काम भी देर शाम तक चला। सर्कस व झूले का काम भी अधूरा पड़ा है। कृषि कक्ष एवं औद्योगिक कक्ष में भी स्टॉल पूरे नजर नहीं आए। 

    प्रभारी मंत्री का कार्यक्रम स्थगित 

    पहले प्रभारी मंत्री सुरेश राणा उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे, लेकिन उनके गंगा यात्रा में व्यस्त होने के चलते कार्यक्रम स्थगित हो गए है। ऐसे में प्रमुख सचिव को मुख्य अतिथि बनाया गया है। 

    नुमाइश के प्रमुख कार्यक्रम 

    29 जनवरी, जहीर एंड पार्टी 

    30 जनवरी-हरियाणी नाइट राजू पंजाबी व मासूम शर्मा 

    31 जनवरी, लाफ्टर शो, अरशद खान, अनिल रेंचो 

    01 फरवरी, रिचा शर्मा नाइट 

    02 फरवरी, गजल नाइट मो.वकील

    03 फरवरी, टीवी स्टार नाइट गुरमीत चौधरी-देबीना बनर्जी 

    04 फरवरी, भजन संध्या मैथिली ठाकुर 

    05 फरवरी, मालिनी अवस्थी नाइट 

    06 फरवरी, बी प्राक नाइट 

    07 फरवरी, अजय हुड्डा नाइट

    08 फरवरी, एक शाम शहीदों के नाम 

    09 फरवरी, सूफी नाइट नूरां सिस्टर 

    10 फरवरी, निखिल गांधी नाइट

    11 फरवरी, असिस्त त्रिपाठी नाइट

    12 फरवरी, फॉक फ्यूजन नाइट 

    13 फरवरी, क्रेजी हूपर नाइट

    14 फरवरी, रॉक बैंड नाइट अग्नि 

    15 फरवरी, कुमार विश्वास कवि सम्मेलन 

    16 फरवरी , शबाब साबरी नाइट

    17 फरवरी, सोना महापात्रा नाइट 

    18 फरवरी सांस्कृतिक नाइट 

    19 फरवरी, सुखविंदर नाइट 

    20 फरवरी, बॉलीवुड धमाल नाइट 

    21 फरवरी, जावेद अली नाइट 

    अफसरों ने की पूजा-अर्चना 

    नुमाइश के उद्घाटन को लेकर रविवार को दरबार हॉल स्थिति मंदिर में डीएम चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ अनुनय झा व एडीएम सिटी राकेश मालपाणि ने संयुक्त रूप से विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भगवान से नुमाइश को सफल बनाने की प्रार्थना की गई। इस मौके पर नुमाइश बाबू पीयूष साराभाई आदि मौजूद रहे। 

    --------