Aligarh News: हार्डवेयर कारोबारी के सूने घर लाखों की चोरी, परिवार गया था आगरा
अलीगढ़ में एक हार्डवेयर कारोबारी के घर पर लाखों की चोरी हुई। कारोबारी का परिवार आगरा में अस्पताल गया था तभी चोरों ने घर में घुसकर ताले तोड़ दिए और जेवर व नकदी चुरा ले गए। पड़ोसियों ने खटपट की आवाज सुनकर परिवार को सूचित किया जिसके बाद पुलिस को बुलाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक चोरी का पूरा आंकलन नहीं हो पाया है।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। हार्डवेयर कारोबारी के सूने घर चोरों ने लाखों की चोरी हो गई। परिवार आगरा के अस्पताल गए हुए थे। इंदिरा मार्केट स्थित कोर्ट आफ वार्ड कंपाउंड निवासी शिवम मित्तल बुखार के कारण आगरा के कमला नगर में आनंद मंगल हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
पत्नी वर्षा मित्तल व परिवार आगरा उन्हें देखने गया था। बुधवार सुबह उनके मकान में पड़ोसियों को खटपट की आवाज सुनाई दी। इस पर उन्हें सूचित किया गया। मौके पर रिश्तेदार व पड़ोसी पहुंचे तो मकान के बाहर के कमरे का ताला टूटा था।
अंदर घुसे तो दो और कमरों के ताले टूटे थे। अलमारी, बेड का सामान बिखरा था। सूचना पर गांधीपार्क थाने की टीम आ गई।
एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक पहुंचे। अभी चोरी कितने की हुई, यह आंकलन नहीं किया जा सका। बताया जा रहा है कि लाखों के जेवर व नकदी गायब है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।