अलीगढ़ मंदिर में मूर्ति से छेड़छाड़, आरोपी अब्दुल रहीम के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
अलीगढ़ में एक मंदिर में भगवान की मूर्ति के साथ आपत्तिजनक हरकत करने के आरोप में अब्दुल रहीम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की। क्वार्सी थाने में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और माहौल बिगाड़ने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एक मंदिर में भगवान की मूर्ति के साथ आपत्तिजनक हरकत करने पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है। सोशल मीडिया पर वीडियो प्रसारित होने पर पुलिस ने खुद यह कार्रवाई की है।
मंदिर में आपत्ति जनक हरकत करने पर मुकदमा
क्वार्सी थाने के इंस्पेक्टर एनके शर्मा ने बताया कि एक धार्मिक स्थल पर एक युवक नाचते हुए मूर्ति से छेड़छाड़ कर रहा था। यह वीडियो संज्ञान में आया था। इसकी जांच की गई तो इंस्टाग्राम में प्रसारित वीडियो में दिख रहे आरोपित की पहचान मौलाना आजाद नगर निवासी अब्दुल रहीम के रूप में हुई। उसके खिलाफ मुकदमा पंजिकृत कर कार्रवाई की गई है।
आरोपित ने इस हरकत से धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया है। उसकी तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।