अलीगढ़-एटा मार्ग दो दिन रहेगा बंद, इन रास्तों से होकर गुज़र सकते हैं
अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय राजमार्ग दो दिन के लिए बंद रहेगा। सिकंदराराऊ में रेलवे क्रासिंग गेट पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले सभ ...और पढ़ें

हाथरस, जागरण टीम। हाथरस के सिकंदराराऊ में अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे क्रासिंग गेट दो दिन के लिए बंद रहेगा। इस गेट पर मरम्मत का कार्य मेगा ब्लाक लेकर कराया जा रहा है। इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट रूट पंत चौराहा व कासगंज होकर निकाला जा रहा है। यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मथुरा-कासगंज के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। रविवार को दोपहर 12 बजे से सिकंदराराऊ स्थित रेलवे क्रासिग के गेट संख्या 279 स्पेशल पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस क्रासिंग गेट से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। मरम्मत का यह कार्य सोमवार को शाम छह बजे तक चलेगा। सीनियर सेक्शन इंजीनियर डीके केन ने बताया कि मरम्मत के बाद ही इस गेट को वाहनों के आवागमन के लिए खोला जा सकेगा।
शहर से होकर नहीं गुजरेंगे
रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 279 स्पेशल से होकर राष्ट्रीय राजमार्ग दिल्ली-कानपुर जा रहा है। इस गेट से बंद होने के बाद सभी वाहनों को रूट डायवर्ट मार्ग से होकर निकाला जा रहा है। अलीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों को पंत चौराहा से कासगंज होकर निकलेंगे। वहीं एटा मार्ग से आने वाले वाहनों को कासगंज होकर निकाला जाएगा।
गढ़ी बुंदू खां से होकर गुजरेंगे छोटे वाहन
सिकंदराराऊ में रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 279 स्पेशल गेट बंद रहेगा। वहीं इससे करीब तीन सौ मीटर की दूरी पर रेलवे स्टेशन पार करके गढ़ी बुंदू खां पर रेलवे क्रासिंग गेट संख्या 278 गेट है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि छोटे वाहनों को इसी क्रासिंग गेट से होकर निकाला जाएगा। जाम की समस्या से निपटने के लिए पंत चौराहा सहित प्रमुख स्थान पर पुलिस तैनात है।
अलीगढ़-एटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे क्रासिंग गेट पर मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस वजह से दो दिनों के लिए मार्ग को बंद कर दिया है। इस मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों को डायवर्ट रूट पंत चौराहा व कासगंज होकर निकाला जाएगा। यातायात व्यवस्था दुरस्त रखने के लिए प्रमुख मार्गों पर पुलिस तैनात है।
सोमवार शाम तक बंद रहेगा अलीगढ़-एटा मार्ग
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा मथुरा-कासगंज के बीच रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। यह कार्य रविवार को दोपहर 12 बजे से सिकंदराराऊ स्थित रेलवे क्रासिग के गेट संख्या 279 स्पेशल पर मरम्मत का कार्य कराया जाएगा। इस क्रासिंग गेट से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा। मरम्मत का यह कार्य सोमवार को शाम छह बजे तक चलेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।