Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aligarh Crime : बसपा नेता सलमान शाहिद से मांगी रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:11 PM (IST)

    पत्र में लगादार आदमी लगाकर सलमान पर निगाह रखने व आगे जगह बताकर पैसे भेजने की बात कही है। सलमान शाहिद का कहना है कुछ राजनैतिक व असामाजिक लोग मेरी जनसेवा एवं सक्रियता के कारण राजनीतिक विद्वेष रखते हैं। उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से मुझे नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। पूर्व मैं भी इस तरह की धमकियां मिली हैं।

    Hero Image
    Aligarh Crime : बसपा नेता सलमान शाहिद से मांगी रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़: बसपा के पूर्व महापौर प्रत्याशी सलमान शाहिद को पत्र भेजकर रंगदारी मांगी गई है। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई है। सलमान ने मैनपुरी के युवक के विरुद्ध सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है। अहमद नगर दोदपुर निवासी सलमान शाहिद के अनुसार सोमवार को पोस्टमैन उनके आवास पर दो पत्र लेकर आया। एक पत्र मैनपुरी के आवास विकास कालोनी निवासी आशु यादव द्वारा भेजा गया था, जिसमें जान से मारने की धमकी व अभद्र भाषा का प्रयोग कर रंगदारी मांगी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले भी हो चुका है जानलेवा हमला 

    उसने एक-एक पल की जानकारी होने के साथ सलमान की रैकी करने की भी बात कही। पत्र में लगादार आदमी लगाकर सलमान पर निगाह रखने व आगे जगह बताकर पैसे भेजने की बात कही है। सलमान शाहिद का कहना है कुछ राजनैतिक व असामाजिक लोग मेरी जनसेवा एवं सक्रियता के कारण राजनीतिक विद्वेष रखते हैं। उनके द्वारा पिछले कई वर्षों से मुझे नुकसान पहुंचाने का काम किया गया। पूर्व मैं भी इस तरह की धमकियां पत्र व टेलीफोन के माध्यम से कई बार मिल चुकी है। पूर्व में जानलेवा हमला भी हो चुका है।

    comedy show banner
    comedy show banner