UP News: अलीगढ़ में शव के अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा, खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने समझाया
अलीगढ़ के विजयगढ़ में एक शव के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। चैनपुरा गांव में कुमार पाल नामक व्यक्ति की मृत्यु के बाद अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी रखने पर एक व्यक्ति ने विरोध किया। उसका कहना था कि इससे प्लाट को बेचने में समस्या होगी। मृतक के परिजनों का कहना था कि वे वर्षों से यहाँ अंतिम संस्कार करते आ रहे हैं।

जागरण संवाददाता, अलीगढ़। विजयगढ़ थाना क्षेत्र में एक शव के अंतिम संस्कार को लेकर विरोध हो गया। इससे दो पक्षों के बीच काफी कहा सुनी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का अंतिम संस्कार कराया।
इस थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव के निवासी 32 वर्षीय कुमार पाल की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। गुरुवार को अंतिम संस्कार को लेकर स्वजन लकड़ी व अन्य सामान गांव के ही एक प्लाट पर रखने गए थे। वहां एक व्यक्ति ने इसका विरोध कर दिया।
उनका कहना था कि अंतिम संस्कार होने से इस प्लाट को बेचा नहीं जा सकेगा। वहीं मृतक के स्वजन का कहना है कि यहां वर्षों से अंतिम संस्कार होते आए हैं। यह जगह मरघट की है। पुलिस ने पहुंचकर समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत कराया और फिर अंतिम संस्कार हो सका।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।