Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Punishment: यूपी में फिर शुरू हुआ बुलडोजर एक्शन, SDM ने दी वॉर्निंग- 2 दिन में हटा लें अतिक्रमण

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 02:00 AM (IST)

    खैर कस्बे में अतिक्रमण की समस्या से निपटने के लिए तहसील प्रशासन और नगरपालिका ने कमर कस ली है। एसडीएम शिशिर कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों को दो दिन में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर अतिक्रमण हटाया गया और अवैध ढाबों को चेतावनी दी गई। मंडलायुक्त के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है जिसका उद्देश्य बाजार को जाम से मुक्त कराना है।

    Hero Image
    तहसील प्रशासन ने चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

    संवाद सूत्र, खैर। कस्बे में बढ़ते अतिक्रमण से लोगों को निजात दिलाने के लिए तहसील प्रशासन और नगरपालिका ने कमर कस ली है। एसडीएम शिशिर कुमार सिंह ने अतिक्रमणकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि दो दिन में या तो वे अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार की देर शाम करीब पांच बजे नायब तहसीलदार काजोल तौमर और ईओ निषाद मधुरमय, कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ टेटीगांव तिराहा पर पहुंचे। अलीगढ़-पलवल राजमार्ग के मैन बाजार में सड़क से लेकर नाली के ऊपर रखे तखत और टीनसेट को हटवाया गया और सड़क पर लगे बोर्डों को जेसीबी से उखड़वाकर नगरपालिका पहुंचाया गया।

    पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के गेट के पास सड़क किनारे अवैध ढाबा संचालक और अवैध कपड़े की दुकानों को हटाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। ब्लाक कार्यालय के गेट से वापस होकर सुभाष चौक तक अतिक्रमण हटवाया गया।

    अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर बाजार इस समय भीषण अतिक्रमण की चपेट में है। जगह-जगह दुकानदारों द्वारा बाहर तक चबूतरे निकालकर सामान रख लिया जाता है, जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।

    दूसरी ओर, दुकानदारों द्वारा सामान दुकानों से बाहर निकाले जाने के बाद ग्राहक अपने वाहन बाहर खड़े कर देते हैं, जिससे बाजार की सड़कों पर जाम रहता है। जाम की समस्या से निजात पाने के लिए कस्बे के लोगों ने मंडलायुक्त संगीता सिंह के यहां गुहार लगाई थी।

    लोगों की मांग पर मंडलायुक्त संगीता सिंह ने कड़ा रुख अपनाया है। उनके निर्देश पर एसडीएम शिशिर कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा है कि या तो दुकानदार अपने दुकानों के बाहर से अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा दो दिन बाद अभियान फिर चलाया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    एसडीएम ने बताया कि अभियान से पहले व्यापारियों के साथ वार्ता की गई थी और उन्हें अतिक्रमण हटाने के बारे में बताया गया था। इसके बावजूद दुकानदारों द्वारा फिर भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। अब तहसील प्रशासन अभियान चला कर अतिक्रमण हटाएगा। एक सप्ताह के अंदर पूरा अतिक्रमण हटाकर सड़क पर किए अवैध कब्जे को खाली कराया जाएगा।