Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अलीगढ़ में ऑटो हटाने पर दो पक्षों में मारपीट: ईंट-पत्थर फेंकने से मची भगदड़; भाजपाइयों ने किया थाने में हंगामा

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 12:09 PM (IST)

    अलीगढ़ के जयगंज में ऑटो हटाने को लेकर दो गुटों में ज़ोरदार मारपीट हुई जिसमें पांच लोग घायल हो गए। हिंदू-मुस्लिम गुटों के शामिल होने से तनाव बढ़ गया है और इलाके में पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने एक पक्ष की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। जयंगज डाकखाने के पास में मंगलवार को ऑटो और ई-रिक्शा खड़ा करने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए। एक युवक को जेएन मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। मामला हिंदू व मुसलमान पक्ष से जुड़ा होने पर हंगामा हो गया। बड़ी संख्या में भाजपाई सासनी गेट थाने पहुंच गए। कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी और हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस फोर्स को क्षेत्र में तैनात किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देर रात एक पक्ष की ओर से पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। सासनी गेट क्षेत्र के जयगंज डाकखाने के पास पीतल कारोबारी प्रमोद वाष्र्णेय की खुशबू मैटल्स के नाम से दुकान है। दुकान हैं। उनकी दुकान के गली में ई- रिक्शा चालक नदीम और आटो चालक वसीम उर्फ कलीमा रहते हैं।

    मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे प्रमोद की दुकान पर एक गाड़ी माल लेने आयी, तब तक वहां एक आटो खड़ा हो गया। दुकानदार के बेटे दीपेश वाष्र्णेय ने वसीम उर्फ कलीमा आटो हटाने के लिए कहा तो मना कर दिया। एक गोलगप्पे की ढ़केल लगाने वाली भी विवाद में शामिल हो गया। दोनों पक्षाें में कहासुनी इतनी बढ़ी कि मारपीट हो गई।

    जयगंज डाकखाने के पास दुकान के सामने ऑटो हटाने को लेकर हुआ विवाद

    दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। एक दूसरे पर लाठी-डंडे, चाकू आदि से हमला बोल दिया। ईंट-पत्थर भी फेंके। इससे क्षेत्र में भगदड़ जैसा माहौल हो गया। मारपीट में वसीम उर्फ कलीमा को गंभीर चोटें आईं। उसे पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से जेएन मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। दूसरे पक्ष से दुकानदार गाैरव वाष्र्णेय के अलावा दीपेश वाष्र्णेय, साैरभ व सुमित शर्मा घायल हो गए। उन्होंने जिला अस्पताल में उपचार कराया।

    हिंदू-मुस्लिम पक्ष होने के चलते क्षेत्र में पुलिस तैनात, खंगाले जा रहे सीसीटीवी

    मिश्रित आबादी वाला इलाका होने व दो समुदायों मेंस्थिति तनावपूर्ण होने पर फोर्स तैनात की गई है। प्रमोद की ओर से इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसमें वसीम उर्फ कलीमा के अलावा मोनू उर्फ शमशाद, नईम, बिलाल उर्फ आदिवासी के अलावा तीन से चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें पांच हजार रुपये की चौथ मांगने, बेटे को जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला करने आदि आरोप लगाए हैं।

    एसएसओ विनोद कुमार के अनुसार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। इसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर संबंधित पर कार्रवाई तय की जाएगी।

    सट्टेबाज हावी, नहीं होती कार्रवाई

    घटना की जानकारी पर पूर्व मेयर शकुंतला भारती, पूर्व महानगर अध्यक्ष विवेक सारस्वत, मानव महाजन, संजय गोयल, अनीता जैन, विनय वार्ष्णेय, जितेंद्र जीतू, यतेंद्र वाष्र्णेय, ब्रजेश कंटक, नितिन सुपारी, वैभव गौतम, सुबोध स्वीटी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई सासनीगेट थाने पहुंच गए। हंगामा करते हुए नारेबाजी की। कार्रवाई की मांग करते हुए कहता कि कहा कि दिन भर इलाके में सट्टा होता है। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कुछ नहीं कर रही।

    सपाइयों ने मेडिकल जाकर देखा हाल

    मारपीट में गंभीर रूप से घायल हुए वसीम उर्फ कलीमा को देखने के लिए सपा नेता मनोज यादव, अब्दुल हमीद घोषी, आदिल आदि पहुंचे। उन्होंने पुलिस से मांग की निष्पक्ष कार्रवाई की जाए। किसी के दबाव में काम न करे। वसीम के भाई ने बताया कि मेरे भाई को कई लोगों ने घेर कर पीटा। उसके सिर में गंभीर चोट आई है। पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।