Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अलीगढ़ में बिजली कटौती: कब और कहां रहेगी आपूर्ति बाधित, 32 घंटे लाइट न आने से परेशान रहे लोग

    अलीगढ़ में 33 केवी उपकेंद्र पर मरम्मत कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। हाथरस अड्डा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में जर्जर केबल और खंभे बदलने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती होगी। प्रभावित क्षेत्रों में खिरनी गेट कृष्णापुरी और अन्य इलाके शामिल हैं।

    By Krishna Chandra Dargarh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:21 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। 33 केवी उपकेंद्र कोछोड़ पर ब्रेक लगाने का कार्य पावर ट्रांसफार्मर पर किया जाएगा। उपकेंद्र कोछोड़ के सभी 11 केवी फीडर बंद रहेंगे। इस कारण सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक के बीच बिजली की आपूर्ति नहीं रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    33 केवी हाथरस अड्डा से जुड़े न्यू आगरा रोड फीडर व बराई फीडर से जुड़े क्षेत्र खिरनी गेट, कृष्णापुरी, सराय मान सिंह, सराय मिश्र, समनापाड़ा, बराई, ब्रह्मपुरी, सराय राय, जोगीपाड़ा, गंभीरपुरा, पक्की सराय में जर्जर केबल और खंभे बदलने का कार्य होगा। इस कारण इन क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली नहीं मिलेगी।

    32 घंटे से बिजली न होने पर बिजलीघर पर प्रदर्शन

    गूलर रोड बिजलीघर क्षेत्र में वार्ड 68 के कुछ इलाकों में 32 घंटे से अधिक बिजली न होने पर लोगों ने रविवार की रात बिजलीघर पर प्रदर्शन किया। बिजलीघर पर कोई न मिलने से लोग आक्रोशित हो गए। पार्षद और एसडीओ के बीच फोन पर जमकर नोकझोंक हुई। पार्षद ने ट्रांसफार्मर न रात 10 बजे तक बदलने पर बिजलीघर पर ताला लगाकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। इसके बाद बिजली विभाग द्वारा ट्राली ट्रांसफार्मर भेजा गया। देर रात ट्रांसफार्मर बदलने पर लोग शांत हुए।

    लोग रातभर सो नहीं पाए, पानी के लिए रहे परेशान

    बिजली न होने से लोग शनिवार की रात भर नहीं सो पाए। पानी के लिए भी लोग परेशान रहे। लोग मोबाइल चार्ज करने को भी तरस गए। पार्षद अब्दुल मुत्तलिब का कहना है कि शनिवार दोपहर दो बजे से बिजली नहीं आ रही है। ट्रांसफार्मर पुराना लगा दिया जाता है जोकि खराब है।

    यहां जुड़ हैं 200 घर

    भाटियान मस्जिद, कुरैशियान गली, नादर महल, वकील साहब वाली गली मस्जिद, चाबी वाली गली, मालियान में 200 घर से अधिक जुड़े हुए हैं। इन घरों में शनिवार को दोपहर दो बजे से बिजली नहीं आ रही है। पार्षद का कहना है कि लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर की क्षमता कम है। इस कारण बार-बार फुंक रहा है। अधिकारी सुन नहीं रहे।

    एसडीओ अनुराग पांडेय ने बताया कि शाम को सात बजे सूचना आई थी। ट्रांसफार्मर बदलवाकर आपूर्ति सुचारु करा दी गई है। लोगों का शनिवार से बिजली न आने का आरोप गलत है।

    बिजली की लाइन पर पेड़ टूटकर गिरा

    बरसात के कारण कई स्थानों पर बिजली की आपूर्ति प्रभावित रही। रावणटीला फीडर की लाइन पर पेड़ टूटकर गिरन से इससे जुड़ी लाइनें प्रभावित रहीं। अवंतिका कालोनी, हनुमानपुरी, महेंद्र नगर, मेडिकल रोड, अशोक नगर, मित्र नगर, खैर बाइपास स्थित नगला कलार, अमीर निशा मार्केट, पंचशील कालोनी, अनूपशहर रोड, विक्रम कालोनी, गोपी मिल कंपाउंड, किला रोड, घनश्यामपुरी की बिजली प्रभावित रही।