Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Aligarh News: दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला, वजह जान पसीज जाएगा आपका दिल

    Updated: Sat, 24 May 2025 03:03 PM (IST)

    अलीगढ़ में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ मायके वालों द्वारा घर से निकाले जाने पर धरने पर बैठ गई । उसने माता-पिता और भाई-बहनों पर मारपीट का आरोप लगाया साथ ही बहनोई पर बलात्कार का आरोप भी लगाया। कानूनी कार्रवाई के आश्वासन पर वह धरने से उठी ।

    Hero Image
    दो बच्चों के साथ धरने पर बैठी महिला, मायके से निकालने का आरोप

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। अचल ताल क्षेत्र में रहने वाली एक महिला अपने दो बच्चों के साथ शुक्रवार को धरने पर बैठ गई। उसका आरोप है कि मायके वालों ने घर से बाहर निकाल दिया है। माता-पिता, भाई-बहन व स्थानीय लोगों ने मारपीट की है। उसने बहनोई पर बलात्कार का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानूनी कार्रवाई की जिद पर अड़ी महिला लगभग चार घंटे बाद सीओ द्वितीय राजीव कुमार व एसीएम प्रथम अनिल कटियार की ओर से कानूनी कार्रवाई के आश्वासन पर धरने से उठी। महिला ने बताया कि वह बहुत गरीब है। लगभग 14 वर्ष से अपने 16 वर्षीय बेटे व 14 वर्षीय बेटी के साथ मायके में ही रह रही थी।

    पति ने दूसरी शादी कर ली, जिसके कारण मेहनत-मजदूरी कर बच्चों के साथ जीवन व्यतीत कर रही है। मायके के जिस घर में रहती है वह पैतृक संपत्ति है। महिला का आरोप है कि 20 मई 2025 को माता-पिता, भाई-बहन आदि ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। मोहल्ले के लोगों ने भी उनका सहयोग किया।

    भाई ने जान से मारने की नीयत से गला तक दबाया। गुरुवार को सामान भी घर से बाहर निकाल दिया था। रात में चाची के घर की ओर से घर में घुसकर ऊपर के कमरे में जाकर सो गई। आरोप है कि दिल्ली निवासी बहनोई आया और मुंह दबाकर बलात्कार किया।

    चीखी-चिल्लाई तो बहन आ गई और उसने गालों पर थप्पड़ मारते हुए भला-बुरा कहा। धमकाया कि तेरी बातों पर कौन भरोसा करेगा। शाम करीब सात बजे वह तख्त डालकर धरने पर बैठ गई। सूचना पर वीमेंस वायस नामक गैर सरकारी संस्था की सदस्य सत्या और अन्य कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उसके लिए न्याय की मांग की।

    रात करीब 10 बजे सीओ द्वितीय व एसीएम प्रथम भी मौके पर पहुंच गए और महिला को समझाया। महिला जिद पर अड़ गई कि जब तक आरोपितों पर कानूनी कार्रवाई नहीं होती, वह नहीं हटेगी। उसने पुलिस को तहरीर भी दी। दोनों अधिकारियों ने जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही।

    शिकायत मिलने के बाद सीओ के साथ मौके पर गए। महिला मुकदमा दर्ज कराना चाहती है। पुलिस ने तहरीर ले ली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। -अनिल कटियार, एसीएम प्रथम