Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूप पीते ही शख्‍स के मुंह से न‍िकलने लगा खून, तुरंत पहुंचाना पड़ा अस्‍पताल; सामने आई हैरान करने वाली वजह

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 03:10 PM (IST)

    अलीगढ़ के गोल्डन लीफ होटल में सूप पीने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। सूप में तार का टुकड़ा निकलने से उसके गले में चोट आई और खून बहने लगा। अग्रवाल युवा संगठन की बैठक के दौरान यह घटना हुई। होटल स्टाफ ने गलती मानने से इनकार किया जिसके बाद विवाद हो गया। पुलिस के पहुंचने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    Hero Image
    होटल में सूप पीते ही बिगड़ी शख्‍स की हालत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। होटल गोल्डन लीफ में सूप पीना ग्राहक की सेहत के लिए भारी पड़ गया। सूप में स्टील का तार निकलने से गले में फंस गया। जख्म भी हो गया। खून निकलने पर अन्य लोग भी हैरत में पड़ गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सासनी गेट चौराहे के पास स्थित गोल्डन लीफ में अग्रवाल युवा संगठन की जयंती कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार रात बैठक चल रही थी। बैठक के दौरान सूप का ऑर्डर दिया गया था। कोषाध्यक्ष पीयूष अग्रवाल ने बताया कि रात 9:30 बजे सूप आने के बाद महामंत्री विवेक अग्रवाल ने जब उसे पीया तो उसमें बर्तन साफ करने वाले जूने के तार का टुकड़ा उनके मुंह में चला गया। मुंह से खून आने लगा। होटल स्टाफ से कहा गया तो उन्होंने बहस करनी शुरू कर दी। गलती मानने से इनकार कर दिया। नोकझोंक भी हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस भी पहुंची।

    विवेक अग्रवाल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अध्यक्ष अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रांजुल गर्ग, अभिनव अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, आशीष अग्रवाल व राहुल अग्रवाल करीब 30 सदस्य मौजूद रहे।

    होटल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सूप में कोई धागा या तार की शिकायत मिली थी। इस पर स्टाफ ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली, बेवजह इस प्रकरण को तूल दिया जा रहा है। अमित सर्राफ, होटल मालिक