सूप पीते ही शख्स के मुंह से निकलने लगा खून, तुरंत पहुंचाना पड़ा अस्पताल; सामने आई हैरान करने वाली वजह
अलीगढ़ के गोल्डन लीफ होटल में सूप पीने से एक युवक की तबीयत बिगड़ गई। सूप में तार का टुकड़ा निकलने से उसके गले में चोट आई और खून बहने लगा। अग्रवाल युवा संगठन की बैठक के दौरान यह घटना हुई। होटल स्टाफ ने गलती मानने से इनकार किया जिसके बाद विवाद हो गया। पुलिस के पहुंचने पर युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

होटल को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। सूप में कोई धागा या तार की शिकायत मिली थी। इस पर स्टाफ ने सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली, बेवजह इस प्रकरण को तूल दिया जा रहा है। अमित सर्राफ, होटल मालिक
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।