Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी संजीव सुमन ने बदले पांच सीओ, CO तृतीय अभय कुमार पांडेय कार्यमुक्त; देखिए किसे कहां मिली तैनाती?

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:37 AM (IST)

    अलीगढ़ के एसएसपी संजीव सुमन ने पांच सीओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय को कार्यमुक्त कर दिया गया है और उनकी जगह सीओ सर्वम सिंह को नियुक्त किया गया है। सीओ अतरौली सर्जना सिंह को सीओ क्राइम बनाया गया है। सीओ सिटी द्वितीय राजीव द्विवेदी अब अतरौली के क्षेत्राधिकारी होंगे। सीओ जयशंकर मिश्रा यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    Hero Image
    अलीगढ़ के एसएसपी हैं संजीव सुमन। जागरण

    जागरण संवाददाता, अलीगढ़। एसएसपी संजीव सुमन ने पांच सीओ के क्षेत्राधिकार बदले हैं। गैर जनपद स्थानांतरण हुए सीओ तृतीय अभय कुमार पांडेय को कार्यमुक्त कर दिया है। उनकी जगह सीओ सर्वम सिंह को जिम्मेदारी दी है। सीओ अतरौली सर्जना सिंह को सीओ क्राइम बनाया है। वह डायल 112 की भी जिम्मेदारी संभालेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं सीओ सिटी द्वितीय राजीव द्विवेदी को अतरौली क्षेत्राधिकारी बनाया है। उनके स्थान पर स्थानांतरित होकर आए सीओ कमलेश कुमार को जिम्मेदारी दी है। सीओ जयशंकर मिश्रा क्षेत्राधिकारी यातायात की जिम्मेदारी संभालेंगे।

    ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा में  सम्मानित किए पुलिसकर्मी

    मई महीने में अपने कार्य प्रदर्शन से ईशा धनकड़ सर्वश्रेष्ठ महिला उप निरीक्षक और सुदीप कुमार समेत पांच उपनिरीक्षक को शीर्ष पांच में आने पर सम्मानित किया गया है। उन्हें पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया है। पुलिसिंग को बेहतर करने के लिए बीती आठ मई से एसपी देहात अमृत जैन द्वारा ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा आरंभ किया गया। इसके तहत दारागोओं के प्रदर्शन को बेहतर करने से शुरुआत हुई।

    छह को चुना गया

    एसपी देहात ने बताया कि विवेचकों के कार्यों की पूरे महीने की 25 मानदंडों के आधार पर समीक्षा की गई। इसमें देहात के 17 थानों की रिपोर्ट के आधार पर इस आपरेशन के तहत महिला एसआइ समेत छह को चुना गया। इसमें सर्वश्रेष्ठ महिला उपनिरीक्षक के रूप में छर्रा थाना की ईशा धनकड़ और सब इंस्पेक्टर आफ द मंथ खैर थाने के सुदीप कुमार को चुना गया। इन्हें प्रशस्ति पत्र के साथ तीन हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई।

    एसआइ रोशनलाल को दो हजार, गंगीरी से प्रमोद कुमार, इगलास के सुशील कुमार और अनिल कुमार को एक-एक हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी गई है।

    जून से निरीक्षकों भी शुरू होगी कार्यों की समीक्षा

    ऑपरेशन कर्तव्यनिष्ठा के पहले चरण में विवेचक दारोगाओं को लिया गया है। जून महीने से निरीक्षकों के परफार्मेंस की भी समीक्षा होगी। इसमें गैंगस्टर समेत अन्य बिंदुओं को शामिल कर समीक्षा की जाएगी। एसपी देहात ने बताया कि निरीक्षकों के बाद सपाहियों के कार्यों की सभी समीक्षा के लिए अलग से योजना तैयार की जाएगी।