Updated: Sun, 14 Sep 2025 12:51 PM (IST)
Lok Adalat | अलीगढ़ में तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में सवा लाख से ज़्यादा वादों का निपटारा हुआ और लगभग 42.98 करोड़ रुपये की वसूली की गई। जिला न्यायाधीश अनुपम कुमार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। न्यायिक अधिकारियों स्थायी लोक अदालत और ज़िला उपभोक्ता आयोग ने मिलकर कई मामलों का निपटारा किया जिनमें वैवाहिक विवाद और विद्युत चोरी के मामले शामिल थे।
जागरण संवाददाता, अलीगढ़। तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को सवा लाख से अधिक वादों का निस्तारण किया गया। इसमें करीब 42.98 करोड़ रुपये की राशि वसूली गई। शुभारंभ जिला न्यायाधीश अनुपम कुमार ने किया।
अपर जिला जज नितिन श्रीवास्तव ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों ने 36196 वादों का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही 23.67 रुपये से ज्यादा जुर्माना वसूला। स्थायी लोक अदालत द्वारा 26 वादों का निस्तारण करते हुए 41.20 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष हसनैन कुरैशी द्वारा पांच विवादों का निस्तारण करते हुए 30.71 लाख रुपये से ज्यादा की धनराशि वसूली गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत प्री-लिटिगेशन वैवाहिक वाद में 81 वादों का निस्तारण हुआ और 38 जोड़ों को समझाकर एक कराया।
परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश ने आठ और अन्य अपर प्रधान न्यायाधीश द्वारा 28 जोड़ों को साथ-साथ उनके घर भेजा गया। बैंक एवं प्रशासन द्वारा प्री-लिटिगेशन एवं अन्य के माध्यम से 88853 वादों का निस्तारण कर 19,31,37,131.44 की समझौता राशि तय की गई।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश वशिष्ठ द्वारा 161 विद्युत चोरी के केसों का निस्तारण किया। इसमें 370 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया।
इस दौरान वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी रणधीर सिंह, मोटरयान दुर्घटना प्रतिकर न्यायाधिकरण के पीठासीन अधिकारी जयसिंह पुण्ढीर, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह, दि सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर कुमार वार्ष्णेय, महासचिव दीपक बंसल, कैनरा बैंक के क्षेत्रीय मैनेजर अजीत कुमार, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार कुलश्रेष्ठ, विनोद कुमार गौतम उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।